घर की छतों से गुजर रहा 11 हजार वोल्ट का बिजली तार, 400 लोगों की जान को है खतरा, बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश
Jharkhand News: 65 परिवारों के घरों की छतों के ऊपर से 11 हजार वोल्ट का बिजली तार गुजरा है. कई लोग बिजली के तारों से निकलने वाली चिंगारी से झुलस चुके हैं. इस कारण बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश है.
Jharkhand News: झारखंड के गुमला शहर के हुसैन नगर में 65 परिवारों के करीब 400 लोगों की जान खतरे में है क्योंकि जहां ये 65 परिवार रहते हैं. उनके घरों की छतों के ऊपर से 11 हजार वोल्ट का बिजली तार गुजरा है. हाल के दिनों में कई लोग तारों से निकलने वाली चिंगारी से झुलस चुके हैं. छत पर चढ़ने के बाद कई लोग कपड़ा रस्सी पर रखने के दौरान बिजली का झटका खा चुके हैं. बिजली के तार को छत से हटाकर सड़क के रास्ते से ले जाने की मांग को लेकर मुहल्ले के लोगों ने रविवार को बैठक की और रणनीति बनायी.
मिशन बदलाव की नगर अध्यक्ष ज्योति वर्मा की अध्यक्षता में महिलाओं की बैठक हुई. निर्णय लिया गया कि अगर बिजली विभाग व्यवस्था में सुधार नहीं करता तो मजबूरी में लोग विभाग का घेराव करेंगे. सड़क पर भी उतरेंगे. पूरे मोहल्ले की समस्याओं के समाधान के लिए टीम हमेशा साथ देगी. लड़ाई में कदम से कदम मिलाकर चलने का कार्य किया जायेगा. मिशन बदलाव को महिलाओं द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया था. बिजली प्रवाह से होने वाले संकट के संबंध में मुहल्लेवासियों ने अपनी पीड़ा बतायी थी.
महिलाओं ने बताया कि बच्चों एवं परिजनों की सुरक्षा को लेकर प्रतिदिन चिंतित रहते हैं. 11 हजार वोल्ट के तारों की वजह से घर में भी बिजली का करंट आ जाता है. छह परिवारों को बिजली का करंट लग चुका है. एक व्यक्ति का इलाज अभी भी चल रहा है. पूरे मुहल्लेवासियों में कोई भी मजदूर घर बनाने के लिए नहीं आना चाहता है. मजदूरों को भी डर रहता है कि कहीं कोई हमारे साथ हादसा न हो जाये. महिलाओं द्वारा बताया गया कि बरसात के दिनों में कई बार घरों में करंट आ जाता है. दीवारों में भी करंट आता-जाता है. मौके पर भूषण भगत, सैयदा खातून, मोहम्मद रियाज एवं मोहम्मद सानू मौजूद थे.
रिपोर्ट: दुर्जय पासवान