गुमला : नर्स पत्नी की हत्या, पति को था उसपर शक

गुमला :जिला अंतर्गत जारी प्रखंड के सिकरी अंबाटोली गांव निवासी नर्स मेरी माधुरी टोप्पो (30) की उसके पति अगुस्टीन मिंज ने रविवार की रात ईंट से मारकर हत्या कर दी. जारी थानेदार अनिल नायक घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया है. घटना के बाद पति अगुस्टीन मिंज फरार है. जानकारी के अनुसार मृतक मेरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2017 5:15 PM

गुमला :जिला अंतर्गत जारी प्रखंड के सिकरी अंबाटोली गांव निवासी नर्स मेरी माधुरी टोप्पो (30) की उसके पति अगुस्टीन मिंज ने रविवार की रात ईंट से मारकर हत्या कर दी. जारी थानेदार अनिल नायक घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया है. घटना के बाद पति अगुस्टीन मिंज फरार है. जानकारी के अनुसार मृतक मेरी माधुरी टोप्पो चक्रधरपुर में नर्स का कार्य करती है. उसका पति अगुस्टीन मिंज उड़ीसा में कार्य करता है. दोनों क्रिसमस पर्व मनाने के लिए अपने घर सिकरी अंबाटोली आये थे. पति खुद अगले दिन बस से आ रही पत्नी को आमगांव मोड़ में लेने गया था. पति का गांव भी अंबाटोली है. किंतु गांव में ही ससुराल होने के कारण ससुराल में ही दोनों रहते थे. रविवार की रात दोनों खाना खाकर सोने गये. जबकि मृतका की दो बहनें रात्रि चर्च में बारडीह गये थे.

सास व ससुर अलग कमरे में सोये हुए थे. इसी बीच रात के लगभग 11 बजे सोयी हुई परी को ईंट से कनपटी पर वारकर हत्या कर दी. सुबह जब उनके परिवार वालों ने कमरे का दरवाजा खुला पाया. तब जाकर देखा कि उसकी बेटी मृत पड़ी थी. यहां बतातें चलें कि अगुस्टीन की पत्नी का नजायज संबंध होने की बात गांव वालों से सुनने को मिलता था. अगुस्टीन मिंज इसी शक के आधार पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. इस संबंध में थानेदार ने कहा कि फरार अभियुक्त की गिरफतारी के लिए छापामारी की जा रही है. उसकी गिरफतारी पर ही मामले का उद्भेदन हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version