गुमला : नर्स पत्नी की हत्या, पति को था उसपर शक
गुमला :जिला अंतर्गत जारी प्रखंड के सिकरी अंबाटोली गांव निवासी नर्स मेरी माधुरी टोप्पो (30) की उसके पति अगुस्टीन मिंज ने रविवार की रात ईंट से मारकर हत्या कर दी. जारी थानेदार अनिल नायक घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया है. घटना के बाद पति अगुस्टीन मिंज फरार है. जानकारी के अनुसार मृतक मेरी […]
गुमला :जिला अंतर्गत जारी प्रखंड के सिकरी अंबाटोली गांव निवासी नर्स मेरी माधुरी टोप्पो (30) की उसके पति अगुस्टीन मिंज ने रविवार की रात ईंट से मारकर हत्या कर दी. जारी थानेदार अनिल नायक घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया है. घटना के बाद पति अगुस्टीन मिंज फरार है. जानकारी के अनुसार मृतक मेरी माधुरी टोप्पो चक्रधरपुर में नर्स का कार्य करती है. उसका पति अगुस्टीन मिंज उड़ीसा में कार्य करता है. दोनों क्रिसमस पर्व मनाने के लिए अपने घर सिकरी अंबाटोली आये थे. पति खुद अगले दिन बस से आ रही पत्नी को आमगांव मोड़ में लेने गया था. पति का गांव भी अंबाटोली है. किंतु गांव में ही ससुराल होने के कारण ससुराल में ही दोनों रहते थे. रविवार की रात दोनों खाना खाकर सोने गये. जबकि मृतका की दो बहनें रात्रि चर्च में बारडीह गये थे.