नो इंट्री में एक-एक घंटे के अंतराल में छूटेगा वाहन

गुमला : गुमला शहर के ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एसपी अंशुमान कुमार नयी पहल करने जा रहे हैं. अब नो-इंट्री में एक घंटे के अंतराल में वाहनों को छोड़ा जायेगा. फिलहाल करौंदी व करमडीपा में नो-इंट्री के दौरान बड़े वाहनों को रोका जाता है. इन दोनों स्थानों से अब एक-एक घंटे के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2017 8:55 AM
गुमला : गुमला शहर के ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एसपी अंशुमान कुमार नयी पहल करने जा रहे हैं. अब नो-इंट्री में एक घंटे के अंतराल में वाहनों को छोड़ा जायेगा. फिलहाल करौंदी व करमडीपा में नो-इंट्री के दौरान बड़े वाहनों को रोका जाता है. इन दोनों स्थानों से अब एक-एक घंटे के अंतराल में वाहन छोड़ने से यह होगा कि शहर में जाम की समस्या कम होगी.
नये साल में गुमला पुलिस द्वारा यह बहुत बड़ा कदम उठाया जा रहा है. पुलिस के इस कदम से शहर में काफी हद तक अब जाम की समस्या कम होगी. प्रभात खबर में ट्रैफिक व्यवस्था व शहर में आगजनी की घटना के बाद एसपी ने यह कदम उठाया है. एसपी ने बताया कि जहां-जहां नो-इंट्री लगती है, वहां अब नो-इंट्री का बोर्ड लगेगा. इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा पत्र भी निकाला जा रहा है.
उन्होंने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर चिंता प्रकट करते हुए कहा है कि पुलिस विभाग द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है कि अब शहर में जाम की समस्या न हो. एक घंटे के अंतराल में वाहनों को छोड़ने से जाम की समस्या से निजात मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version