।। दुर्जय पासवान ।।
गुमला : बिशुनपुर थाना के घोर नक्सल प्रभावित कुमाड़ी गांव से पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद की है. पुलिस को यह सफलता भाकपा माओवादी के खिलाफ चलाये गये एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान मिली है. गुमला पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ नक्सली कुमाड़ी इलाके में मूवमेंट कर रहे हैं.
इस सूचना के बाद एसपी अंशुमान कुमार के निर्देश पर पुलिस ने ऑपरेशन लांच किया. एएसपी सरोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम शुक्रवार को कुमाड़ी इलाके में घुसी. नक्सली नहीं मिले. इस अभियान के दौरान पुलिस को विस्फोटक मिला है. बरामद विस्फोटकों में हथगोला बम छह पीस, पांच लीटर का गैस सिलेंडर बम दो पीस, पाइप बम तीन पीस, चेक बम एक पीस, नक्सली वर्दी बनाने का कपड़ा थान दो सेट, नक्सली पर्चा छापने का एक प्रिंटर एक पीस, बीपी मापने की एक मशीन सहित कई सामान है. बरामद सामग्री की संख्या बढ़ सकती है.