होमियोपैथिक चिकित्सालय वर्षो से बंद है
डुमरी(गुमला) : प्रखंड मुख्यालय स्थित झारखंड सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य विभाग (देसी चिकित्सा के अधीन) राजकीय होमियोपैथिक औषधालय वर्षों से बंद पड़ा हुआ है. बंद रहने से देशी चिकित्सा के लाभ से प्रखंडवासियों को वंचित रहना पड़ रहा है. बंद रहने से होमियो पैथिक चिकित्सालय के खिड़की, दरवाजे के शीशे टूट चुके हैं. भवन खंडहर […]
डुमरी(गुमला) : प्रखंड मुख्यालय स्थित झारखंड सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य विभाग (देसी चिकित्सा के अधीन) राजकीय होमियोपैथिक औषधालय वर्षों से बंद पड़ा हुआ है. बंद रहने से देशी चिकित्सा के लाभ से प्रखंडवासियों को वंचित रहना पड़ रहा है.
बंद रहने से होमियो पैथिक चिकित्सालय के खिड़की, दरवाजे के शीशे टूट चुके हैं. भवन खंडहर में तब्दील हो चुका है. चिकित्सक नहीं रहते हैं. दवा भी नहीं मिलती है. इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि औषधालय सालो भर बंद रहता है.
मगर साल में दो दिन स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस के दिन जरूर खुलता है और चिकित्सक सिर्फ उसी दिन नजर आते है. ग्रामीणों ने कहा कि चिकित्सक अपने परिवार के साथ जिला मुख्यालय में रहते है और वहीं रहकर ड्यूटी किये बगैर हीं वेतन उठा रहे हैं.