पुत्री के इलाज के लिए सहयोग की अपील की

घाघरा : 10 वर्षीय अर्चना कुमारी का दोनों किडनी खराब हो गया है. अर्चना का इलाज सीएमसी वेल्लोर में चल रहा है. जहां चिकित्सकों ने इसके इलाज के लिए 10 लाख रुपये की लागत बतायी है. एजी चर्च स्कूल घाघरा के बस चालक धनेश लोहरा अपनी पुत्री का इलाज कराने में सक्षम नहीं हैं. श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2014 5:23 AM

घाघरा : 10 वर्षीय अर्चना कुमारी का दोनों किडनी खराब हो गया है. अर्चना का इलाज सीएमसी वेल्लोर में चल रहा है. जहां चिकित्सकों ने इसके इलाज के लिए 10 लाख रुपये की लागत बतायी है.

एजी चर्च स्कूल घाघरा के बस चालक धनेश लोहरा अपनी पुत्री का इलाज कराने में सक्षम नहीं हैं. श्री लोहरा ने लोगों से मदद की गुहार लगायी है. उन्होंने सहयोग के लिए बैंक ऑफ इंडिया के खाता संख्या 493510110008484 पर सहयोग राशि भेजने की अपील की है. पीड़िता एजी चर्च स्कूल में दूसरी कक्षा की छात्र है.

Next Article

Exit mobile version