पिकनिक मनाने गये 12 दोस्तों पर हमला, एक की मौत, 11 लोगों ने भागकर बचायी जान
मृतक हितेश भगत फॉरेस्ट गार्ड का बेटा था. करीब 20 युवकों ने किया था हमला प्रतिनिधि, गुमला घाघरा थाना क्षेत्र के बेलागाढ़ा मसरिया डैम के समीप पिकनिक मनाने गये 12 दोस्तों पर सोमवार की देर शाम को 20 युवकों ने हमला कर दिया. लाठी डंडा से पीटा. 11 दोस्तों ने किसी प्रकार भागकर जान बचायी. […]
मृतक हितेश भगत फॉरेस्ट गार्ड का बेटा था. करीब 20 युवकों ने किया था हमला
प्रतिनिधि, गुमला
घाघरा थाना क्षेत्र के बेलागाढ़ा मसरिया डैम के समीप पिकनिक मनाने गये 12 दोस्तों पर सोमवार की देर शाम को 20 युवकों ने हमला कर दिया. लाठी डंडा से पीटा. 11 दोस्तों ने किसी प्रकार भागकर जान बचायी. लेकिन हितेश भगत (23 वर्ष) भागने के क्रम में गिर गया. इसके बाद हमलावरों ने उसे पत्थर से कूचकर मार डाला. मृतक हितेश आदर के फॉरेस्ट गार्ड सुरेश भगत का बेटा है.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस को शक है कि इस घटना में आसपास के गांव के युवक हैं. पुलिस आरोपियों का पता करते हुए गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चला रही है.
मृतक हितेश का दोस्त अमित उरांव ने बताया कि वे लोग पिकनिक मनाने मसरिया डैम आये थे. शाम को पिकनिक मनाने के बाद घर लौटने की तैयारी कर रहे थे. तभी करीब 20 युवक पहुंचे. नाचने गाने को लेकर कुछ विवाद हुआ. इसके बाद वे लोग हम सभी दोस्तों पर लाठी डंडा से हमला कर दिया.
हमले के बाद सभी लोग भागने लगे. भागने के क्रम में हितेश का पैर पत्थर पर लगने से वह गिर गया. इसके बाद हमलावल युवकों ने उसे पत्थर से कूचकर मार डाला. इधर, घटना की सूचना पर ग्रामीण व परिजन घटना स्थल पहुंचे. वहां से कुछ युवक मौजूद थे. जिन्हें उग्र लोगों ने जमकर पीटा. पुलिस ने किसी प्रकार मामला शांत कराया.
हितेश की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. परिजन बोल रहे थे कि बेटा नया साल मनाने गया था. लेकिन उसका लाश घर आया.