250 हवलदार व आरक्षी होंगे इधर-उधर
एक सप्ताह में हो जायेगी बदली. पुलिस विभाग में तैयार हो रही सूची. दुर्जय पासवान गुमला : गुमला पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल होने वाला है. करीब 250 हवलदार व आरक्षी की बदली होगी. ये सभी लोग तीन सालों से एक ही स्थान पर जमे हुए हैं. जिन हवलदार व आरक्षी को इधर से उधर […]
एक सप्ताह में हो जायेगी बदली.
पुलिस विभाग में तैयार हो रही सूची.
दुर्जय पासवान
गुमला : गुमला पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल होने वाला है. करीब 250 हवलदार व आरक्षी की बदली होगी. ये सभी लोग तीन सालों से एक ही स्थान पर जमे हुए हैं. जिन हवलदार व आरक्षी को इधर से उधर किया जायेगा, उसकी सूची तैयार हो रही है.
एक सप्ताह के अंदर सूची तैयार कर सभी हवलदार व आरक्षी का स्थानांतरण कर दिया जायेगा. हवलदार व आरक्षी के अलावा गुमला के कई थाना प्रभारियों का भी स्थानांतरण होगा. जो थानेदार लंबे समय से एक ही थाने में थानेदारी कर रहे हैं, उनकी सूची भी बन रही है. उन्हें भी इधर से उधर किया जायेगा. अगर देखा जाये, तो नये साल के जनवरी माह में पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव होने वाला है. प्रयास है कि गुमला में पुलिस को और मजबूत करते हुए अपराध पर नियंत्रण करना.
एक अधिकारी के अनुसार कोई पैरवी नहीं चलेगी. किसी को मनपसंद थाना भी नहीं मिलेगा. सूची तैयार हो रही है. जो थाना निर्धारित किया जा रहा है, उसी थाना में योगदान देकर काम करना है. ज्ञात हो कि गुमला जिले में 15 थाना है, जहां लंबे समय से कई हवलदार व आरक्षी जमे हुए हैं. इनकी अवधि भी तीन साल से अधिक होने जा रही है. एसपी गुमला द्वारा सभी के स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. एक सप्ताह के अंदर स्थानांतरण होने वाले हवलदार व आरक्षी की सूची जारी कर दी जायेगी.
ग्रामीण क्षेत्र से शहर में आयेंगे
कई हवलदार व आरक्षी ग्रामीण क्षेत्र से शहर में आकर ड्यूटी करेंगे, तो कई शहर से ग्रामीण क्षेत्र में जाकर ड्यूटी करेंगे. दो वर्षों से जमे थानेदारों की भी थाना बदली होगी.
नियम ये कहता है
प्रत्येक सशस्त्र बल की बदली हर छह माह के अंदर होती है, लेकिन गुमला जिले में तीन साल से सशस्त्र बल की बदली नहीं हुई है, जबकि गुमला में इस दौरान तीन एसपी बदल गये. परंतु किसी ने सशस्त्र बल की बदली नहीं की. एसपी अंशुमान कुमार ने जब गुमला में योगदान दिया, तो उन्होंने सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति स्थल की जांच की. जांच में उन्होंने पाया कि तीन साल से सशस्त्र बल एक ही स्थान पर जमे हैं. इसके बाद एसपी ने तीन साल से जमे सशस्त्र बल की सूची तैयार करने के लिए डीएसपी मुख्यालय को कहा है, ताकि उनकी बदली की जा सके.
थानेदारों के कार्य पर मिलेगा थाना
जो थानेदार दो साल से एक ही थाना पर जमे हैं, अब उनको थानेदारी देने के लिए उनके कार्यों को देखा जायेगा. जिनका काम बेहतर रहा है, उन्हें थानेदारी दी जायेगी. इनमें थानेदार का जनता के प्रति लगाव, केस निष्पादन और लोगों के साथ व्यवहार देखा जायेगा.
अपराध का जड़ नशापान है : एसपी
गुमला. एसपी अंशुमान कुमार का मानना है कि हाल के दिनों में गुमला जिले में हत्या की जो घटनाएं घटी है, उसके पीछे शराब है. नशे में लोग हत्या तक कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि शराब से दूर रहें. अगर आप नशापान नहीं करेंगे, तो अपराध नहीं होगा.
नशापान के कारण लोग अपना सुध खो बैठते हैं. कामडारा में दंपती की हत्या, गुमला शहर में भाई द्वारा भाई की हत्या इसके अलावा कई घटनाएं हैं, जिसमें आरोपी ने शराब पी रखा था. एसपी ने कहा कि गुमला जिले के सभी थाना के थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वे नशापान के खिलाफ अभियान चलायें. सड़क हादसे बढ़ने की भी वजह नशापान है. लोग हड़िया दारू पीकर गाड़ी चलाते हैं, जिससे संतुलन नहीं बन पाता और हादसा हो जाता है. हाल के दिनों में कई सड़क हादसे नशापान के कारण हुआ है. उन्होंने कहा है कि अब नशापान कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
एक ही स्थान पर जमे हवलदार व आरक्षी की बदली होगी. थाना प्रभारियों के क्रियाकलाप देखने के बाद उनकी थाना बदली की जायेगी. कुछ दिन के बाद होने वाले क्राइम मीटिंग के बाद यह बदलाव किया जायेगा.
अंशुमान कुमार, एसपी, गुमला