पीएलएफआइ और पुलिस में मुठभेड़, एक उग्रवादी गिरफ्तार

गुमला : गुमला थाना से 14 किमी दूर सिलाफारी गांव में शुक्रवार की शाम साढ़े चार बजे पुलिस व पीएलएफआइ उग्रवादियों के बीच करीब आधे घंटे तक मुठभेड़ हुई है. पुलिस ने खदेड़कर उग्रवादी अनुज धनवार उर्फ पंकज को पकड़ा है. वह बिशुनपुर का रहनेवाला है. एरिया कमांडर प्रकाश उरांव व संजय टाइगर पहाड़ पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2018 9:21 AM
गुमला : गुमला थाना से 14 किमी दूर सिलाफारी गांव में शुक्रवार की शाम साढ़े चार बजे पुलिस व पीएलएफआइ उग्रवादियों के बीच करीब आधे घंटे तक मुठभेड़ हुई है. पुलिस ने खदेड़कर उग्रवादी अनुज धनवार उर्फ पंकज को पकड़ा है.
वह बिशुनपुर का रहनेवाला है. एरिया कमांडर प्रकाश उरांव व संजय टाइगर पहाड़ पर छिप गये हैं. पुलिस देर रात तक पहाड़ में छिपे उग्रवादियों की तलाश कर रही थी. ये लोग सिलाफारी में किसी की हत्या व लेवी वसूली करने के इरादे से पहुंचे थे. इसी बीच पुलिस पहुंच गयी और गोलीबारी शुरू हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों ओर से 10 से 12 राउंड गोलियां चली. उग्रवादी फायरिंग करते हुए भाग रहे थे. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की है. रात सात बजे तक दोनों उग्रवादियों का कहीं सुराग नहीं मिला था. एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत ने कहा कि पुलिस छापामारी अभियान चला रही है.
जेजेएमपी के बाद पीएलएफआई में शामिल हुआ : मुठभेड़ के दौरान पुलिस गिरफ्त में आया उग्रवादी अनुज बिशुनपुर प्रखंड का रहनेवाला है. वह पहले जेजेएमपी में था. वह घाघरा में हुए घटना में भी शामिल था. इसके बाद वह पीएलएफआइ में शामिल हो गया. उसने बताया कि उसके और दो साथी थे, जो फायरिंग करते हुए भाग गये. उसके पास आर्म्स नहीं थे, इसलिए पकड़ा गया.
रस्सी से बांधकर पीटा : गिरफ्तार उग्रवादी अनुज धनवार की पुलिस ने जम कर पिटाई की. हाथ बांध कर उसे जमीन पर बैठा दिया गया था. इसी बीच कुछ लोग पहुंचे और उसकी पिटाई शुरू कर दी.