समस्या का समाधान नहीं होने पर पदाधिकारी होंगे जिम्मेवार
जैरागी बाजारटांड़ में लगा जनता दरबार डुमरी : प्रखंड के जैरागी, अकासी, जुरमू व उदनी पंचायत के ग्रामीणों की शिकायत पर बिजली की समस्या को लेकर सोमवार को जैरागी बाजारटांड़ में जनता दरबार लगाया गया. जनता दरबार में ग्रामीणों ने बिजली से संबंधित समस्याएं रखीं और समाधान की मांग की. मौके पर विधायक शिवशंकर उरांव […]
जैरागी बाजारटांड़ में लगा जनता दरबार
डुमरी : प्रखंड के जैरागी, अकासी, जुरमू व उदनी पंचायत के ग्रामीणों की शिकायत पर बिजली की समस्या को लेकर सोमवार को जैरागी बाजारटांड़ में जनता दरबार लगाया गया. जनता दरबार में ग्रामीणों ने बिजली से संबंधित समस्याएं रखीं और समाधान की मांग की.
मौके पर विधायक शिवशंकर उरांव ने कहा कि क्षेत्र में व्याप्त बिजली की समस्या के बारे में विभागीय पदाधिकारियों को दरबार में जानकारी दी गयी है. इसके बाद भी यदि समाधान नहीं होता है, तो पदाधिकारी इसके जिम्मेवार होंगे. इस दौरान विधायक ने विभाग के इइ कुणाल किशोर को जल्द सभी गांवों का सर्वे कराने और बिजली व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया. मौके पर सहायक अभियंता संजय राणा, कनीय अभियंता बनारसी राम, मोहम्मद हसन, प्रमोद कुमार, महावीर यादव, जगरनाथ भगत, मुन्ना सिंह, प्रदीप साहू, संजय साहू व चंद्रबलि साहू सहित कई लोग उपस्थित थे.