गुमला में भीषण सड़क हादसा : भरनो में ट्रक-ऑटो की भिड़ंत में एक ही परिवार के 11 लोगों समेत 12 की मौत

भरनो-गुमला : ट्रक के धक्के से टेंपों पर सवार 12 लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है. यह दुर्घटना गुमला जिला के भरनो थाना क्षेत्र के पलमाडीपा नेशनल हाइवे-43 के समीप रात करीब पौने नौ बजे घटी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2018 7:25 AM
भरनो-गुमला : ट्रक के धक्के से टेंपों पर सवार 12 लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है. यह दुर्घटना गुमला जिला के भरनो थाना क्षेत्र के पलमाडीपा नेशनल हाइवे-43 के समीप रात करीब पौने नौ बजे घटी. मृतकों में छह महिला, चार बच्चे व दो पुरुष शामिल हैं.
मृतकों में नौ की शिनाख्त हो गयी है. सभी मृतक भरनो प्रखंड के जतरगड़ी गांव के रहनेवाले बताये जाते हैं. ये लोग बेड़ो प्रखंड के गड़गांव में छठी समारोह में शामिल होने गये थे. कुछ लोग घरारी मेला भी देखने पहुंचे थे. यहां से सभी लोग देर शाम खुशी-खुशी जतरगड़ी गांव लौट रहे थे. इसी बीच पलमाडीपा के पास ट्रक ने सामने से टेंपो में धक्का मार दिया.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई मीटर दूर तक टेंपो घिसटता चला गया. घटनास्थल पर ही 11 लोगों की मौत हो गयी. जबकि एक महिला की मौत रिम्स में इलाज के क्रम में हुई. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल चार लोगों को रांची भेजा. सभी मृतकों के शव को भरनो अस्पताल में रखा गया है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. चालक व खलासी भागने में सफल रहे.
पूरा अस्पताल रोने की आवाज से गूंज उठा
इधर, जैसे ही शवों को भरनो अस्पताल लाया गया अफरा-तफरी मच गयी़ टेंपो चालक मृतक कृष्णा के परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. रोने की आवाज से पूरा अस्पताल गूंज उठा.
दुख की इस घड़ी में मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूूं. प्रशासन को घायलों के त्वरित इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.
– रघुवर दास, मुख्यमंत्री
मृतकों के नाम
1 : सतमी देवी (40 वर्ष)
2 : लोहरो देवी (50 वर्ष)
3 : गंगो देवी (25 वर्ष)
4 : जानकी देवी (35 वर्ष)
5 : कृष्णा महतो (22 वर्ष)
6 : रोहित उरांव (14 वर्ष)
7 : राहुल महतो (05 वर्ष)
8 : अनुज गोप के पांच वर्षीय पुत्र
9 : अमन महतो (05 वर्ष)
10 : शिनाख्त नहीं (महिला)
11 : शिनाख्त नहीं (महिला)
12. शिनाख्त नहीं (महिला)
मंत्री ने नहीं रोकी गाड़ी
बताया जाता है िक सड़क हादसे के बाद एक मंत्री गुमला से रांची की ओर जा रहे थे. कुछ लोगों ने गाड़ी रोकने की कोशिश की. लेकिन मंत्री के चालक ने गाड़ी नहीं रोकी . इधर, घटना की सूचना पर विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने हादसे के संबंध में जानकारी ली. वह सोमवार को मृतकों के परिजनों से मिलेंगे.

Next Article

Exit mobile version