गुमला : भरनो सड़क हादसे में मारे गये आश्रितों को सरकार ने दिये 50 – 50 हजार रूपये

दुर्जय पासवान, गुमला गुमला जिला के भरनो प्रखंड स्थित पलमाडीपा में रविवार की रात को सड़क हादसे में जतरगड़ी गांव के 13 लोगों की मौत हो गयी थी. घटना के बाद मृतक के परिजनों को सीएम राहत कोष से 50-50 हजार रुपये व तीन घायल के परिजनों को 25-25 हजार रुपये का चेक स्पीकर दिनेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2018 8:37 PM

दुर्जय पासवान, गुमला

गुमला जिला के भरनो प्रखंड स्थित पलमाडीपा में रविवार की रात को सड़क हादसे में जतरगड़ी गांव के 13 लोगों की मौत हो गयी थी. घटना के बाद मृतक के परिजनों को सीएम राहत कोष से 50-50 हजार रुपये व तीन घायल के परिजनों को 25-25 हजार रुपये का चेक स्पीकर दिनेश उरांव द्वारा दिया. मंगलवार को भरनो ब्लॉक के मनरेगा भवन सभागार में सभी आश्रितों को बुलाकर चेक सौंपा गया. मौके पर स्पीकर ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सब परिवार के साथ है. कम समय में ही सरकार ने आश्रितों को राहत पहुंचाया है. मैं सेवा भाव से कार्य करता हूं. विपक्ष पर हमला करते हुए स्पीकर ने कहा कि घटना को लेकर कुछ लोग राजनीति कर रहे थे. ग्रामीणों को उलझाने का काम कर रहे थे. जो लोग ऐसा कर रहे थे. वे लोग परिवार के लोगों की मदद के लिए अस्पताल व गांव नहीं गये. ग्रामीणों को इस बात को समझाने की जरूरत है.
हमारे कार्यकर्ता हर पल आश्रितों की सेवा के लिए खड़े हुए है. वहीं आश्रितों ने आवास, पेंशन, सड़क सहित अन्य मांगों को स्पीकर के पास रखे. इसपर स्पीकर ने कहा कि सरकारी प्रक्रिया के अनुसार स्थानीय प्रशासन के सहयोग से अन्य सभी तरह का लाभ दिलाने का प्रयास किया जायेगा. साथ ही ट्रक वाले से इंश्योरेंस का पैसा दिलाने का प्रयास करूंगा. डीसी श्रवण साय ने बीडीओ को निर्देश दिया कि सभी आश्रितों को पीएम आवास देने की पहल करें. अगर हो सके डाटा में नाम है तो उन्हें आवास का लाभ दें. डाटा में नाम नहीं है तो नाम ग्रामसभा कराकर नाम जोड़े. साथ ही सीओ से कहा कि विधवा पेंशन बनाने पर काम शुरू करें. मौके पर डीसी श्रवण साय, डीडीसी नागेंद्र सिन्हा, बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, मुन्ना शाही, संतोष पंडा, मनोज वर्मा, कौशलेश मिश्र, बीडीओ शीतल कुमारी, सीओ अनुप कच्छप्, बलदेव साहू, पतिराम उरांव सहित प्रखंड कर्मी,अंचलकर्मी व परिजन मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version