25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापता व्यक्ति का शव कुएं में मिला

पुनई उरांव पिछले गुरुवार को बड़का गोतिया के कार्यक्रम में गया था. गत रविवार की रात गांव के ही कुएं से बरामद हुआ शव. बिशुनपुर : तीन दिनों से लापता बिशुनपुर थाना क्षेत्र के ओरया गांव निवासी 45 वर्षीय पुनई उरांव का शव सोमवार को गांव के ही एक कुएं से बरामद हुआ है. स्थानीय […]

पुनई उरांव पिछले गुरुवार को बड़का गोतिया के कार्यक्रम में गया था.

गत रविवार की रात गांव के ही कुएं से बरामद हुआ शव.

बिशुनपुर : तीन दिनों से लापता बिशुनपुर थाना क्षेत्र के ओरया गांव निवासी 45 वर्षीय पुनई उरांव का शव सोमवार को गांव के ही एक कुएं से बरामद हुआ है. स्थानीय लोगों ने गत रविवार की रात में कुएं में शव देखा और इसकी सूचना बिशुनपुर पुलिस को दी. सोमवार की सुबह पुलिस ओरया गांव पहुंची और गांव के रवि सिंह के कुएं से पुनई उरांव का शव बरामद किया.

शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पत्नी जमीन देवी ने बताया कि पुनई पिछले गुरुवार को ही घर से निकले थे. गांव के नीचेटोली के महेंद्र उरांव के यहां बड़का गोतिया का कार्यक्रम था. पुनई उसी कार्यक्रम में शामिल होने गये थे. शुक्रवार को पुनई को घर लौटना था, लेकिन वह घर नहीं लौटे. काफी खोजबीन करने के बाद भी पुनई का कहीं पता नहीं चला.

इधर, रविवार की देर शाम गांव के लोगों से पता चला कि गांव के रवि सिंह के कुएं से एक शव बरामद हुआ है, जो पुनई उरांव का है. पत्नी ने किसी से दुश्मनी से इंकार किया है. थाना प्रभारी मणिलाल राणा ने बताया कि पुनई पार्टी में गया था. संभवत: नशे में होने के कारण वह कुएं में गिर गया होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें