रेप के बाद हत्या की एसडीपीओ ने की जांच
बिशुनपुर : गुरदरी थाना क्षेत्र की आदिम जनजाति वृद्ध महिला की दुष्कर्म कर हत्या मामले की जांच मंगलवार को एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत ने की. मृतका के गांव तुसरूकोना स्थित घर जाकर उन्होंने परिवार के सदस्यों एवं टोला के लोगों से पूछताछ की. कई प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की जानकारी एसडीपीओ को दी. उन्होंने घटनास्थल पहुंच […]
बिशुनपुर : गुरदरी थाना क्षेत्र की आदिम जनजाति वृद्ध महिला की दुष्कर्म कर हत्या मामले की जांच मंगलवार को एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत ने की. मृतका के गांव तुसरूकोना स्थित घर जाकर उन्होंने परिवार के सदस्यों एवं टोला के लोगों से पूछताछ की. कई प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की जानकारी एसडीपीओ को दी.
उन्होंने घटनास्थल पहुंच कर मामले की छानबीन की. जांच में पता चला कि आरोपी मनोज बृजिया ने अपनी मामी की रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को घसीटते हुए झाड़ी में छिपा दिया था. ज्ञात हो कि सोमवार को नेतरहाट सिरसी गांव के 18 वर्षीय मनोज बृजिया ने अपने दादा की मौत की खबर अपने रिश्तेदार को देने तुसरूकोना गांव आया था.
जहां मनोज पर 60 वर्षीया वृद्धा को रास्ता दिखाने के बहाने घर से कुछ दूर ले जाकर दुष्कर्म कर हत्या कर देने का आरोप लगा है. घटना के बाद गांव वालों ने आरोपी को पकड़ कर गुरदरी थाना को सौंपा था. अनुसंधान के बाद एसडीपीओ ने कहा कि रिपोर्ट न्यायालय को सौंपी जायेगी.