डीलर पर गुस्सा उतारा लोगों ने

केरोसिन की कालाबाजारी का आरोप गुमला : सदर प्रखंड स्थित सिलफारी पंचायत के डीलर विजय साहू को शनिवार को सिलाफारी के ग्रामीणों ने केरोसिन की कालाबाजारी करते रंगेहाथ पकड़ लिया. डीलर पड़ोसी दिनेश साहू को 40 लीटर केरोसिन दे रहा था. ग्रामीणों ने डीलर विजय साहू का घेराव करते हुए जम कर बवाल काटते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2014 5:23 AM

केरोसिन की कालाबाजारी का आरोप

गुमला : सदर प्रखंड स्थित सिलफारी पंचायत के डीलर विजय साहू को शनिवार को सिलाफारी के ग्रामीणों ने केरोसिन की कालाबाजारी करते रंगेहाथ पकड़ लिया. डीलर पड़ोसी दिनेश साहू को 40 लीटर केरोसिन दे रहा था. ग्रामीणों ने डीलर विजय साहू का घेराव करते हुए जम कर बवाल काटते हुए राशन दुकान का लाइसेंस रद्द करने की मांग कर रहे थे. घटना शनिवार की अहले सुबह 3 बजे की है.

ग्रामीणों ने बताया कि डीलर विजय साहू जनवितरण प्रणाली अंतर्गत वितरण किये जाने वाले केरोसिन व अनाज कार्डधारियों के बीच निर्धारित मात्र में वितरण नहीं करते हैं. डीलर को पूर्व में चार बार ग्रामीणों ने कालाबाजारी करते पकड़ा था. जिसके बाद पंचायत हुई थी. पंचायत में सबके सामने डीलर ने कालाबाजारी नहीं करने का आश्वासन दिया था. लेकिन कुछ दिन बीत जाने के बाद भी डीलर कालाबाजारी करता रहा. शनिवार को उसे 40 लीटर केरोसिन कालाबाजारी करते पकड़ा गया है. गांव में कुल 150 कार्डधारी है.

डीलर दुकान के बाहर बैनर, स्टॉक पंजी नहीं रखते हैं. इसके अलावे खाद्यान्न व केरोसिन के संबंध में पूछताछ करने पर ग्रामीणों को सही जानकारी नहीं देते हैं. 35 किलो की जगह मात्र 25 किलो ही खाद्यान्न दिया जाता है. वहीं केरोसिन एक कार्डधारी को अपनी मरजी के अनुसार किराया का हवाला देते हुए ऊंचे दाम में देते हैं. माह के 15 व 25 तारीख को चावल दिवस के अवसर पर दुकान बंद रख कर अनाज का वितरण भी नहीं करते हैं. नये कार्डधारियों से कार्ड बनवाने के नाम पर गांव के 50 परिवारों से 40-50 रुपये की वसूली की गयी है. उसके बाद भी किसी को कार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version