आश्वासन के बाद बाल बंदियों का अनशन खत्म
गुमला : गुमला के सिलम स्थित रिमांड होम के बाल बंदियों ने करीब 48 घंटे के बाद अनशन खत्म किया. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती ग्लाडिस ने बाल बंदियों की समस्या को हर संभव दूर करने का आश्वासन दिया. इस आश्वासन के बाद बंदियों ने अनशन खत्म किया. परंतु बंदियों ने अल्टीमेटम दिया है कि […]
गुमला : गुमला के सिलम स्थित रिमांड होम के बाल बंदियों ने करीब 48 घंटे के बाद अनशन खत्म किया. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती ग्लाडिस ने बाल बंदियों की समस्या को हर संभव दूर करने का आश्वासन दिया. इस आश्वासन के बाद बंदियों ने अनशन खत्म किया.
परंतु बंदियों ने अल्टीमेटम दिया है कि 15 सूत्री मांग अगर एक सप्ताह के अंदर पूरी नहीं होती है, तो मजबूरन दोबारा अनशन पर बैठेंगे. विभाग के अनुसार, दो से तीन दिन के अंदर बाल बंदियों को छोटी-छोटी मांग को पूरी कर लिया जायेगा. ज्ञात हो कि रिमांड होम के 67 बाल बंदी पानी, बिजली व सफाई सहित 15 सूत्री मांगों को लेकर अनशन पर थे. अधिकारी के समझाने व समस्या दूर करने का आश्वासन मिलने के बाद सुबह को बंदियों ने नाश्ता किया.