नौ पीड़ितों को मिलेगा पीएम आवास
मामला : सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत का भरनो : बीडीओ के निर्देश पर प्रखंड के जतरगड़ी गांव में गुरुवार को ग्रामसभा बुलायी गयी. इसमें पिछले दिनों सड़क हादसे में मारे गये लोगों के नौ परिजनों को पीएम आवास का लाभ देने के लिए एसइसीसी डाटा से नाम जोड़ा गया. वहीं गांव के […]
मामला : सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत का
भरनो : बीडीओ के निर्देश पर प्रखंड के जतरगड़ी गांव में गुरुवार को ग्रामसभा बुलायी गयी. इसमें पिछले दिनों सड़क हादसे में मारे गये लोगों के नौ परिजनों को पीएम आवास का लाभ देने के लिए एसइसीसी डाटा से नाम जोड़ा गया. वहीं गांव के 70 अन्य जरूरतमंदों को पीएम आवास का लाभ देने के लिए नाम प्रस्तावित किया गया. ज्ञात हो कि पिछले दिनों सड़क हादसे में गांव के 13 लोगों की मौत हो गयी थी. घटना के बाद सरकार ने पीड़ित परिवारों को पीएम आवास (ग्रामीण) का लाभ देने की घोषणा की थी. मौके पर पर्यवेक्षक के रूप में जेई कुमार नवीन, मुखिया पतिराम उरांव, पंसे साजेब शमीम व सुशील सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.
एक-एक लाख मुआवजा मिले : भूषण
भरनो : जतरगड़ी गांव के 13 लोगों की मौत पिछले दिनों सड़क हादसे में हो गयी थी. इसके बाद सरकार ने मृतक के परिजनों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा दिया. वहीं पीएम आवास का लाभ देने के लिए प्रक्रिया शुरू की गयी है. सरकार की तरफ से ओर क्या सुविधा लोगों को मिली है, इसकी जानकारी लेने समाज सेवी भूषण भगत जतरगड़ी गांव पहुंचे.
उन्होंने गांव की समस्याओं से अवगत होते हुए कहा कि हाल में ही दुमका जिले में सड़क हादसा हुआ था, उसमें सरकार ने मृतक के परिजनों को एक-एक लाख रुपया मुआवजा दिया, लेकिन भरनो प्रखंड में सड़क हादसे में मृत लोगों के परिवार को मात्र 50-50 हजार रुपया मुआवजा दिया गया. उन्होंने सरकार से एक-एक लाख मुआवजा देने व गांव में सड़क बनाने, पेयजल व अन्य समस्याओं को दूर करने की मांग की है.
