अपर शंख जलाशय का निरीक्षण

डुमरी/चैनपुर : उपायुक्त श्रवण साय व पुलिस अधीक्षक अंशुमान कुमार ने डुमरी प्रखंड के अपर शंख जलाशय परियोजना का निरीक्षण किया. सबसे पहले जलाशय के स्पील-वे गेट का अवलोकन किया. तत्पश्चात अपर शंख के गेट नंबर वन और गेट नंबर टू को देखा. अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत की. डीसी ने कहा कि अपर शंख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2018 8:31 AM
डुमरी/चैनपुर : उपायुक्त श्रवण साय व पुलिस अधीक्षक अंशुमान कुमार ने डुमरी प्रखंड के अपर शंख जलाशय परियोजना का निरीक्षण किया. सबसे पहले जलाशय के स्पील-वे गेट का अवलोकन किया. तत्पश्चात अपर शंख के गेट नंबर वन और गेट नंबर टू को देखा. अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत की. डीसी ने कहा कि अपर शंख परियोजना में बहुत काम करना बाकी है. हमारा प्रयास है, परियोजना को गति मिले और लाखों परिवार इससे लाभांवित हो.
उपायुक्त ने ग्रामीणों से कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ उठायें. प्रशासन द्वारा किसानों को हर संभव सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. वर्ष में एक से अधिक फसल की पैदावार करने से खेत की उर्वरा शक्ति बनी रहती है और कृषक भी आर्थिक रूप से सुदृढ़ होंगे. मौके पर एसडीपीओ भूपेंद्र रावत, एसडीओ सत्यप्रकाश व डुमरी बीडीओ सीमा कुमारी मौजूद थे. डुमरी के बाद डीसी व एसपी ने चैनपुर प्रखंड स्थित बेंदोरा में बन रहे अनुमंडल कार्यालय भवन का अवलोकन किया. अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय, एसडीपीओ कार्यालय, आवासीय कार्यालय व पार्किंग व्यवस्था को देखा. संवेदक को जल्द से जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version