7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल में हैं बच्चे, परंतु शिक्षक रहते हैं गायब

उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय डोमनडीह l शिक्षकों के स्कूल आने-जाने का तय नहीं है कोई समय गुमला : गुमला से सात किमी दूर स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय डोमनडीह में शिक्षकों के आने-जाने का कोई समय तय नहीं है. ऐसे बच्चों की सुने, तो शिक्षक अक्सर गायब रहते हैं और बच्चे खुद पढ़ाई करते हैं. मध्याह्न भोजन […]

उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय डोमनडीह l शिक्षकों के स्कूल आने-जाने का तय नहीं है कोई समय
गुमला : गुमला से सात किमी दूर स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय डोमनडीह में शिक्षकों के आने-जाने का कोई समय तय नहीं है. ऐसे बच्चों की सुने, तो शिक्षक अक्सर गायब रहते हैं और बच्चे खुद पढ़ाई करते हैं.
मध्याह्न भोजन खाते हैं और घर चले जाते हैं. शुक्रवार को भी स्कूल में कुछ इसी प्रकार का नजारा देखने को मिला. स्कूल खुला था, लेकिन स्कूल में एक भी शिक्षक मौजूद नहीं थे. स्कूल में दो रसोइया बुलू देवी व मालती देवी मौजूद थी. स्कूल में 16 बच्चे हैं. नामांकित बच्चों की संख्या पूछे जाने पर रसोइया ने असमर्थता जतायी. कहा कि सही जानकारी नहीं है.
शुक्रवार को वर्ग एक में तीन, दो में दो, तीन में पांच, चार में दो व पांच में दो बच्चे मौजूद थे. वहीं एमडीएम में अंडा व चावल बना था. विद्यालय में शिक्षक नहीं होने के संबंध में बच्चों से पूछने पर बताया कि एचएम ललिता देवी अरमई स्कूल मीटिंग में गयी हैं. वहीं शिक्षक अमित के घर कोई मेहमान आया है, इसलिए वे घर गये हैं.
बच्चों ने बताया कि आये दिन शिक्षक अपने निजी काम से विद्यालय से अनुपस्थित रहते हैं, जिसके कारण पढ़ाई बाधित होती है. एक बजे के बाद विद्यालय की छुट्टी हो जाती है. इस संबंध में डीएसइ गनौरी मिस्त्री ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. मैं मामले की जांच कर दोषी शिक्षकों को खिलाफ अविलंब कार्रवाई करूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें