11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड कार्यालय घेर कर कहा, रोड नहीं, तो वोट नहीं

गुमला : मुख्यमंत्री रघुवर दास के सात फरवरी को नेतरहाट दौरा से पूर्व मंगलवार को बिशुनपुर प्रखंड के हजारों ग्रामीणों का गुस्सा फूटा और सड़क पर उतर आये. करीब दो घंटे तक प्रखंड कार्यालय को घेरे रखा. 28 गांव के लोगों को सरकार को चेतावनी दी है, रोड नहीं, तो वोट नहीं. ग्रामीण बिशुनपुर से […]

गुमला : मुख्यमंत्री रघुवर दास के सात फरवरी को नेतरहाट दौरा से पूर्व मंगलवार को बिशुनपुर प्रखंड के हजारों ग्रामीणों का गुस्सा फूटा और सड़क पर उतर आये. करीब दो घंटे तक प्रखंड कार्यालय को घेरे रखा. 28 गांव के लोगों को सरकार को चेतावनी दी है, रोड नहीं, तो वोट नहीं.
ग्रामीण बिशुनपुर से होते हुए नेतरहाट जाने वाली मुख्य सड़क के जर्जर होने से गुस्से में हैं. सड़क पांच सालों से बन रही है, परंतु अभी तक पूरी नहीं हुई है.
जगह-जगह गड्ढा खोदा हुआ है. ठेकेदार ने पुल बनाने के नाम पर गड्ढा खोद कर छोड़ दिया है, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. आये दिन हादसे हो रहे हैं. प्रशासन के अलावा सीएम जनसंवाद में भी सड़क को लेकर शिकायत की गयी थी. इसके बाद भी सड़क बनाने की गति में तेजी नहीं आयी. इसके बाद जनसंघर्ष समिति के बैनरतले डेढ़ किमी पैदल चल कर ग्रामीण पहुंचे और प्रखंड कार्यालय का घेराव किया.
प्रशासन का वादा : 10 मार्च तक बनेगी सड़क
ग्रामीणों की नाराजगी को देखते हुए प्रशासन हरकत में आया. चूंकि राज्य के कई मंत्री, विधायक व आला अधिकारी बिशुनपुर मार्ग से होकर नेतरहाट जायेंगे. अगर लोग सड़क जाम करेंगे, तो परेशानी होगी. इस समस्या को देखते हुए डीसी श्रवण साय के निर्देश पर एसडीओ केके राजहंस बिशुनपुर पहुंचे. उन्होंने लोगों से वार्ता की. प्रशासन ने 10 मार्च तक सड़क पूरा कराने का आश्वासन दिया. इसपर ग्रामीणों ने कहा है कि अगर निर्धारित तिथि तक सड़क नहीं बनी, तो पुन: सड़क पर उतरेंगे और इसबार लोस व विस चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे.
प्रशासन की तैयारी
सात व आठ फरवरी को नेतरहाट में मंत्री परिषद की बैठक है. सीएम हेलीकॉप्टर से नेतरहाट पहुंचेंगे, लेकिन राज्य के कई मंत्री, विधायक व आला अधिकारी सड़क मार्ग से बिशुनपुर से होते हुए नेतरहाट जायेंगे. प्रशासन को डर है, लोग सात फरवरी को भी सड़क पर उतर सकते हैं.
ऐसे में प्रशासन चौकस है. लोगों को सड़क पर उतरने से रोकने के लिए पुलिस फोर्स व अधिकारी तैयार हैं. घाघरा से लेकर नेतरहाट घाटी तक पुलिस बल तैनात रहेगा. चूंकि यह नक्सल इलाका है. ग्रामीण भी सड़क को लेकर गुस्से में हैं.
ग्रामीणों की तीन मांगें हैं
बिशुनपुर के रति टाना भगत चौक से सातो कोटा गांव तक 14 किमी पक्की सड़क बने.
16 किमी जेहनकाज आंबा से लेकर तेंदार गांव तक पक्की सड़क का निर्माण किया जाये.
बिशुनपुर के लोंगा कोयल नदी में क्षतिग्रस्त पुल का अविलंब जीर्णोद्धार किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें