दो राशन डीलरों का लाइसेंस रद्द
गुमला : सदर प्रखंड क्षेत्र के सिलाफारी पंचायत के राशन डीलर विजय साहू द्वारा राशन की कालाबाजारी किये जाने के मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए एसडीओ आंजनेयेलु दोड्डे ने जांचोपरांत उसके लाइसेंस रद्द करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश जारी किया है. ज्ञात हो कि विगत तीन मई को सिलाफारी ग्राम के ग्रामीणों […]
गुमला : सदर प्रखंड क्षेत्र के सिलाफारी पंचायत के राशन डीलर विजय साहू द्वारा राशन की कालाबाजारी किये जाने के मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए एसडीओ आंजनेयेलु दोड्डे ने जांचोपरांत उसके लाइसेंस रद्द करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश जारी किया है. ज्ञात हो कि विगत तीन मई को सिलाफारी ग्राम के ग्रामीणों ने राशन डीलर विजय साहू को 40 लीटर केरोसिन की कालाबाजारी करते हुए रंगे हाथ धर दबोचा था. इसके बाद ग्रामीणों ने विजय साहू का घेराव कर जम कर बवाल काटते हुए राशन दुकान का लाइसेंस रद्द करने की मांग की थी.
इस मामले पर एसडीओ ने छानबीन कर समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था. जिसे प्रभात खबर ने चार मई के अंक में प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था. प्रकाशित खबर के आलोक में एसडीओ ने उपरोक्त कार्रवाई की. प्राथमिकी दर्ज कराये जाने की जानकारी देते हुए श्री दोड्डे ने कहा कि भरनो प्रखंड के दुडिया पंचायत के राशन डीलर रविंद्र के खिलाफ अनियमितता के आरोप में लाइसेंस रद्द करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की है.