शौचालय नहीं बना, तो वोट बहिष्कार करेंगे

भरनो : प्रखंड की डोंबा पंचायत स्थित छापरटोली, मदनपुर, अलगोड़ी, नवाटोली, बझियाटोली, डुमरटोली व बाधटोली समेत कई गांवों की महिलाओं ने बुधवार को डोंबा के बाजारटांड़ में बैठक की, जहां इस बार के चुनाव में वोट का बहिष्कार करने की घोषणा की. सरिता देवी, विमला देवी, आशिया खातून, मुनेरा खातून, कौशल्या देवी, शबनम खातून, मुस्कान, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2018 4:35 AM
भरनो : प्रखंड की डोंबा पंचायत स्थित छापरटोली, मदनपुर, अलगोड़ी, नवाटोली, बझियाटोली, डुमरटोली व बाधटोली समेत कई गांवों की महिलाओं ने बुधवार को डोंबा के बाजारटांड़ में बैठक की, जहां इस बार के चुनाव में वोट का बहिष्कार करने की घोषणा की.
सरिता देवी, विमला देवी, आशिया खातून, मुनेरा खातून, कौशल्या देवी, शबनम खातून, मुस्कान, सुशीला देवी, गौरी देवी व मनिता देवी समेत कई महिलाओं ने कहा है कि यदि हमारे गांवों में शौचालय नहीं बनाया जाता है, तो लोक सभा व विधान सभा के चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे.
ज्ञात हो कि भरनो प्रखंड की कई पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ी हुई है. पूरे प्रखंड में एक-दो पंचायतों को छोड़ कर स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण का कार्य शुरू भी नहीं हुआ है.

Next Article

Exit mobile version