पांच करोड़ से बनेगा मल्टी पर्पस कांप्लेक्स
पार्षदों के लिए कार्यालय भवन, वेंडिंग जोन, शहर के मुख्य चौराहों का सौंदर्यीकरण व नये टावर का निर्माण सहित कई प्रस्ताव पारित. गुमला : गुमला शहर में पांच करोड़ रुपये की लागत से मल्टी पर्पस कांप्लेक्स बनेगा. यह कंप्लेक्स नगर विकास विभाग द्वारा पांच करोड़ रुपये की लागत से नगर परिषद गुमला से बनेगा. कांप्लेक्स […]
पार्षदों के लिए कार्यालय भवन, वेंडिंग जोन, शहर के मुख्य चौराहों का सौंदर्यीकरण व नये टावर का निर्माण सहित कई प्रस्ताव पारित.
गुमला : गुमला शहर में पांच करोड़ रुपये की लागत से मल्टी पर्पस कांप्लेक्स बनेगा. यह कंप्लेक्स नगर विकास विभाग द्वारा पांच करोड़ रुपये की लागत से नगर परिषद गुमला से बनेगा. कांप्लेक्स बनाने के लिए विभाग द्वारा नगर परिषद गुमला को राशि उपलब्ध करा दी गयी है.
यह जानकारी गुरुवार को नगर परिषद बोर्ड गुमला की बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी रामाशंकर राम ने दी. बैठक में कांप्लेक्स बनाने के लिए स्थल चयन पर चर्चा की गयी. साथ ही शहर के तीन संभावित स्थलों शहर के साप्ताहिक हाट (बाजारटांड़), शास्त्री नगर व आजाद बस्ती का निरीक्षण करने का निर्णय लिया गया.
वहीं नगर परिषद के 22 वार्ड पार्षदों के लिए शहर में छह स्थानों पर कार्यालय भवन बनाने, तीन स्थानों पर वेंडिंग जोन बनाने तथा शहर के प्रमुख चौराहा वाले स्थलों टावर चौक, पटेल चौक, शास्त्री नगर, जेल कोना, बसंत गैरेज, गुन्नु चौक, चांदनी चौक, बन्नु चौक, थाना चौक, अलबर्ट एक्का चौक व अांबेडकर चौक आदि का सौंदर्यीकरण करने, दुंदुरिया व सिसई के छठ तालाब (भट्ठा तालाब) में श्राद्धकर्म के लिए शेड बनाने तथा बाजारटांड़ व पालकोट रोड स्थित शक्ति मंदिर के सामने से अवैध कब्जा हटाने और चहारदीवारी का निर्माण कर पेयजल व शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराने आदि का प्रस्ताव पारित किया गया. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि सभी कार्यों के लिए नगर परिषद को राशि प्राप्त हो गयी है. पारित प्रस्ताव के अलावा सभी वार्डों में नाली व पीसीसी पथ आदि की भी योजनाएं हैं. एक सप्ताह के अंदर योजनाओं पर काम शुरू करना है. वहीं टावर चौक के टावर को तोड़ कर नया टावर खड़ा करने की भी योजना है.
बैठक में नगर परिषद उपाध्यक्ष मोसर्रत परवीन, सिटी मैनेजर महफुजुर्र रहमान, अनूप कुमार, पिंकी सिन्हा, विनय प्रवीण बेक, वार्ड पार्षद अतुल बाड़ा, केके मिश्रा, तरनिका कच्छप, संजीदा खातून, कृष्णा राम, मोहम्मद मुमताज, शीला टोप्पो, सुषमा कुजूर, यशवंत कौर, अनिल यादव, गायत्री शर्मा, सीता देवी, हेमलता देवी, सानू बहादुर, ललिता गुप्ता व शैल मिश्रा सहित कई लोग उपस्थित थे.