आज से आंशिक रूप से होगी जलापूर्ति : डीसी

गुमला : शहर में जल संकट गहराने के बाद उत्पन्न समस्या को देखते हुए डीसी श्रवण साय, डीडीसी एनके सिन्हा, पीएचइडी के इइ अनिरुद्ध प्रसाद व एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत ने नागफेनी जलापूर्ति केंद्र का निरीक्षण किया. डीसी ने कहा कि शनिवार से शहर में सुचारू ढंग से पानी सप्लाई होगी. उन्होंने इंटक वेल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2018 12:34 AM
गुमला : शहर में जल संकट गहराने के बाद उत्पन्न समस्या को देखते हुए डीसी श्रवण साय, डीडीसी एनके सिन्हा, पीएचइडी के इइ अनिरुद्ध प्रसाद व एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत ने नागफेनी जलापूर्ति केंद्र का निरीक्षण किया. डीसी ने कहा कि शनिवार से शहर में सुचारू ढंग से पानी सप्लाई होगी.
उन्होंने इंटक वेल के समीप सूख चुके पानी को रिचार्ज करने के लिए नदी की धारा को इंटक वेल की ओर मोड़ने का निर्देश दिया. इसके लिए जेसीबी लगा कर नदी के बीच गड्ढा बनाया गया है, जिससे नदी का पानी इंटक वेल में जमा हो और शहर को पानी मिल सके. डीसी ने बिजली विभाग को नियमित बिजली देने का निर्देश दिया है, ताकि पानी सप्लाई में दिक्कत न हो.
शनिवार से गुमला पेयजल आपूर्ति कार्यालय की पानी टंकी से पानी की आंशिक आपूर्ति प्रारंभ होगी. इइ ने बताया कि बिजली की कमी के कारण करमटोली पानी टंकी से पेयजलापूर्ति संभव नहीं है. डीसी ने नदी के जलस्त्रोत को जीवित रखने के लिए बोरा बांध बनाने का निर्देश दिया है. निरीक्षण के क्रम में सहायक अभियंता सहेंद्र रजक, कनीय अभियंता विजय कुमार सिंह, कार्य निरीक्षक रामसागर सिंह उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version