गुमला : गोली मारकर व्यवसायी से 3500 रुपये की लूट

गुमला : घाघरा थाना क्षेत्र के बंसरी गांव के पास सोमवार की रात साढ़े आठ बजे अज्ञात अपराधियों ने नौनी निवासी सचिन जयसवाल को गोली मारकर 35 सौ रुपया लूट लिया और चलते बने. जानकारी के अनुसार सचिन घाघरा साप्ताहिक हाट में श्रृंगार का सामान बेचने का काम करता है. श्रृंगार बेचने के बाद वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2018 9:41 PM

गुमला : घाघरा थाना क्षेत्र के बंसरी गांव के पास सोमवार की रात साढ़े आठ बजे अज्ञात अपराधियों ने नौनी निवासी सचिन जयसवाल को गोली मारकर 35 सौ रुपया लूट लिया और चलते बने. जानकारी के अनुसार सचिन घाघरा साप्ताहिक हाट में श्रृंगार का सामान बेचने का काम करता है. श्रृंगार बेचने के बाद वह घर लौट रहा था.

इसी दौरान लूटपाट की नियत से तीन अज्ञात अपराधी बंसरी के पास खड़े थे. जैसे ही सचिन अपने मोपेड गाड़ी से बंसरी के पास पहुंचा तो सचिन के ऊपर गोली चला दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद अपराधियों ने उसके पैकेट में रखे 35 सौ रुपया को लेकर चलते बने. सचिन के हाथ में गोली लगी है. अपराधियों के भागने के तुरंत बाद सचिन को राहगीरों की मदद से घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. जहां उसकी इलाज की जा रही है. थाना प्रभारी सुदामा चौधरी ने बताया की गोली चली है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकता है. लेकिन प्रथम दृष्टया लूटपाट लगती है.

Next Article

Exit mobile version