बेटा नहीं रहा, घर चलाने में हो रही है परेशानी

गुमला : सड़क हादसे में अपने पुत्र को गंवाने वाली शहर के कुम्हार टोली लोहरदगा रोड निवासी अशोक दास की पत्नी सुषमा देवी ने उपायुक्त से सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने की गुहार लगायी है. इस गुहार को लेकर सुषमा मंगलवार को उपायुक्त के जनता दरबार में पहुंची थी. सुषमा ने बताया कि पुत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2018 8:36 AM
गुमला : सड़क हादसे में अपने पुत्र को गंवाने वाली शहर के कुम्हार टोली लोहरदगा रोड निवासी अशोक दास की पत्नी सुषमा देवी ने उपायुक्त से सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने की गुहार लगायी है. इस गुहार को लेकर सुषमा मंगलवार को उपायुक्त के जनता दरबार में पहुंची थी.
सुषमा ने बताया कि पुत्र (स्वर्गीय चितरंजन दास) टाइल्स बिछाने का काम करता था. पिछले साल नौ मई को बाइक से टोटो से गुमला लौट रहा था. इसी दौरान बरटोली के समीप उसके ऊपर एक पेड़ गया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. सुषमा ने बताया कि घर में वह अकेला कमाने वाला था. उसका पति अशोक दास नि:शक्त है.कमाने वाले पुत्र की मौत हो गयी. अब घर चलाने में परेशानी हो रही है.