profilePicture

सड़क निर्माण में मनमानी देख ग्रामीणों ने बुलायी बैठक, इंजीनियर व ठेकेदार को सुनायी खरीखोटी

कार्य में गुणवत्ता लाने व 220 रुपया मजदूरी देने की बात लिखवायीप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2018 5:49 AM

कार्य में गुणवत्ता लाने व 220 रुपया मजदूरी देने की बात लिखवायी

बिशुनपुर : बनालात एक्शन प्लान के तहत करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं में हो रही धांधली व घटिया निर्माण के विरुद्ध गुरुवार को बड़कादोहर के दामकोम गांव में बैठक बुलायी गयी. बैठक में घाघरा व निरासी पंचायत के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए. ग्रामीणों ने जोरी मोड़ से लाड बंधुआ तक सड़क निर्माण का काम करा रहे संवेदक पप्पू प्रसाद व अभियंता प्रदीप सिंह को गांव की बैठक में बुला कर खरी खोटी सुनायी. ग्रामीणों ने कहा कि सरकार इस इलाके को नक्सल मुक्त बनाते हुए गांव के विकास के लिए योजनाएं भेज रही है. लेकिन आपलोगों की मिलीभगत से यहां बनालात एक्शन प्लान लूट प्लान बन कर रह गया है.
सड़क में पत्थर के चूर्ण की जगह बालू मिट्टी व पत्थर देकर कार्य की लीपापोती की जा रही है. अभियंता व वरीय अधिकारी द्वारा कभी भी काम का निरीक्षण नहीं किया जाता है. ठेकेदार मनमाना ढंग से निर्माण कर देते हैं. इंजीनियर लोग ठेकेदारों के इशारे पर मापी पुस्तिका प्रविष्ट कर देते हैं. यही कारण है कि निर्माण कार्य का कुछ महीना बीता है और सड़क टूटने लगी है.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मजदूरी भुगतान जहां 220 रुपया दिया जाना है, वहां मात्र 150 रुपया ही दिया जा रहा है. ग्रामीणों का उग्र रूप देख कर संवेदक व अभियंता कार्य की गुणवता में सुधार लाने व 220 रुपया मजदूरी भुगतान का आश्वासन दिया, लेकिन ग्रामीणों ने उनकी एक नहीं सुनी. ग्रामीणों ने सादे कागज में लिखवाया कि आज के बाद मजदूरों को 220 रुपया मजदूरी भुगतान किया जायेगा और सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ख्याल रखा जायेगा. ग्रामीणों ने कहा कि इसके बाद भी अगर कार्य में सुधार नहीं होता है, तो वे लोग निर्माण कार्य रोक देंगे और मुख्य सचिव से निर्माण कार्य स्थल का निरीक्षण कराने की मांग करेंगे. बैठक में बिशुनपुर विधायक चमरा लिंडा के पीए शिवराम कश्यप ने कहा कि संवेदक व विभागीय इंजीनियरों की मिलीभगत से यह लूट का प्लान बन गया है.
करोड़ो रुपये की हेराफेरी की जा रही है. विभागीय इंजीनियर काम की जांच करने के लिए माह में एक-दो दिन अाते है. उन्होंने पूरे मामले से विधायक चमरा लिंडा को अवगत कराने की बात कही. मौके पर मुखिया जयप्रकाश उरांव, सुषमा देवी, गंगेश्वर दयाल भारती, कैलाश उरांव, सुमित्रा देवी, बृजमोहन यादव, अशोक भारती, इंजोतपाल सिंह, बिंदेश्वर साहू, बलदेव यादव, सिबू सिंह, भरत नायक, विनय ठाकुर व कुलदीप खेरवार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version