सूचना के बाद भी पुलिस नहीं कर रही है कार्रवाई

गौ तस्करी की बढ़ती घटना से नाराज है हिंदू जागरण मंच पुलिस बल की कमी बता कार्रवाई नहीं कर रही है पुलिस गौ-तस्करी बंद नहीं हुई, तो पुलिस के खिलाफ करेंगे आंदोलन गुमला : सिसई थाना क्षेत्र में इन दिनों गौ-तस्करी की घटना में वृद्धि हुई है. आये दिन काफी संख्या में गायों को मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2018 5:56 AM

गौ तस्करी की बढ़ती घटना से नाराज है हिंदू जागरण मंच

पुलिस बल की कमी बता कार्रवाई नहीं कर रही है पुलिस

गौ-तस्करी बंद नहीं हुई, तो पुलिस के खिलाफ करेंगे आंदोलन

गुमला : सिसई थाना क्षेत्र में इन दिनों गौ-तस्करी की घटना में वृद्धि हुई है. आये दिन काफी संख्या में गायों को मुख्य रास्ते से हांक कर तस्कर सिसई के रास्ते दूसरे जिले ले जा रहे हैं, लेेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. हिंदू जागरण मंच के सदस्यों द्वारा लगातार इसकी सूचना पुलिस को दी जा रही है, लेकिन पुलिस बल की कमी का बहाना सिसई थाना की पुलिस कार्रवाई करने से कतरा रही है. इधर, हिंदू जागरण मंच के प्रदेश परावर्तन प्रमुख संजय कुमार वर्मा ने कहा कि अगर गौ-तस्करी को नहीं रोकी गयी, तो मजबूरन सिसई पुलिस के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने मार्च महीने के प्रथम सप्ताह से प्रखंड व जिला स्तर पर धरना-प्रदर्शन करने की बात कही है. सीएम को भी जानकारी देंगे.

श्री वर्मा ने बताया कि गांवों में काम कर रहे हिंदू जागरण मंच के सदस्य पुलिस को लगातार गौ-तस्करी की सूचना दे रहे हैं. मैं खुद क्षेत्र भ्रमण के दौरान पुलिस को जानकारी दे रहा हूं, लेकिन थानेदार द्वारा पुलिस बल की कमी बतायी जा रही है. बुधवार को मुरगू गांव के रास्ते से 15-16 गायों को तस्कर ले जा रहे थे. इसकी सूचना मैंने फोन पर दी, लेकिन यह कह कर तस्करों को नहीं पकड़ा गया कि हमारे पास पुलिस पर्याप्त बल नहीं है. श्री वर्मा ने कहा कि दबाव के बाद पुलिस ने थाना के बगल में लगने वाले बाजार से छह पशुओं को पकड़ा है. उन्होंने गुमला एसपी से कार्रवाई की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version