आय-व्यय का ब्योरा नहीं देने पर बैठक का बहिष्कार किया

जिप सदस्य चैतु उरांव, सुबोध लाल सहित अन्य ने किया बहिष्कार गुमला : जिला परिषद गुमला की बैठक सोमवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित की गयी थी़ लेकिन जिप सदस्यों के बहिष्कार के कारण बैठक स्थगित हो गयी. बैठक में जिला परिषद के आय-व्यय का ब्योरा नहीं दिये जाने और ग्रामीण कार्य विभाग की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2018 3:33 AM
जिप सदस्य चैतु उरांव, सुबोध लाल सहित अन्य ने किया बहिष्कार
गुमला : जिला परिषद गुमला की बैठक सोमवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित की गयी थी़ लेकिन जिप सदस्यों के बहिष्कार के कारण बैठक स्थगित हो गयी. बैठक में जिला परिषद के आय-व्यय का ब्योरा नहीं दिये जाने और ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा नहीं होने पर जिप सदस्य चैतु उरांव, सुबोध लाल सहित कई जिप सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार किया और बैठक से बाहर निकल गये.
जिप सदस्यों के इस बहिष्कार को देखते हुए बैठक स्थगित कर दी गयी. वहीं इससे पूर्व जिप अध्यक्ष किरण माला बाड़ा की अध्यक्षता में शुरू हुए बैठक में जिप सदस्यों ने विद्युत विभाग द्वारा समय पर बिजली बिल नहीं दिये जाने, खराब ट्रांसफारमरों को समय पर नहीं बदलने और अधिक बिजली बिल दिये जाने का मामला उठाया.
वहीं जिप अध्यक्ष ने विभाग के सहायक अभियंता एसके राणा से जवाब तलब करते हुए गत दिनों सिसई में बिजली करंट से दो लोगों की मौत की जानकारी ली और मुआवजा देने की बात कही. इस पर श्री राणा ने समय पर बिजली बिल देने और बिल में सुधार करने का आश्वासन दिया. वहीं सिसई में बिजली करंट से मरे लोगों को मुआवजा देने के संबंध में कहा कि विभाग द्वारा मुआवजा दिये जाने का प्रावधान है. जांच रिपोर्ट आने के बाद दो लाख रुपये मुआवजा दिया जायेगा.
मौके पर डीडीसी सह जिला परिषद सचिव नागेंद्र कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष केडी सिंह, डीपीआरओ धनवीर लकड़ा, सांसद प्रतिनिधि त्रिलोकी चौधरी भोला, विधायक प्रतिनिधि अशोक भगत, प्रतिमा देवी, जिला मत्स्य पदाधिकारी सीमा कुमारी कुजूर, सामाजिक सुरक्षा कोषांग निदेशक नेहा संजना खलखो, जिला उद्यान्न पदाधिकारी अरुण कुमार, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी राकेश कुमार कनौजिया, जिला कृषि पदाधिकारी डॉक्टर रमेशचंद्र सिन्हा, सिविल सर्जन डॉक्टर एसएन झा सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व विभिन्न जिला परिषद क्षेत्रों के जिप सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version