झारखंड अलग की लड़ाई में मासस की भूमिका अहम
गुमला. मार्क्सवादी समन्वय समिति (मासस) गुमला की बैठक गुरुवार को हुई. इसकी अध्यक्षता जिला संयोजक आदित्य सिंह ने की. बैठक में मासस के केंद्रीय महासचिव हलधर महतो ने कहा कि अलग झारखंड की लड़ाई में मासस की भूमिका अहम रही है. राज्य को संवारने में भी मासस अपनी अहम भूमिका निभायेगी. उन्होंने बताया कि 22 […]
गुमला. मार्क्सवादी समन्वय समिति (मासस) गुमला की बैठक गुरुवार को हुई. इसकी अध्यक्षता जिला संयोजक आदित्य सिंह ने की. बैठक में मासस के केंद्रीय महासचिव हलधर महतो ने कहा कि अलग झारखंड की लड़ाई में मासस की भूमिका अहम रही है. राज्य को संवारने में भी मासस अपनी अहम भूमिका निभायेगी. उन्होंने बताया कि 22 व 23 अप्रैल को धनबाद में केद्रीय अधिवेशन होने वाला है.
इस अधिवेशन में गुमला जिले से भी लोग शामिल हों. बैठक में जेएनडी के संयोजक विजय सिंह, मासस लीडिंग टीम के आदित्य सिंह, बसंत बड़ाइक, प्रकाश उरांव, राजकुमार राय, राजेश भगत, मंगरा उरांव, मुखदेव सिंह, मालती देवी, रूकुमनी कुमारी, विनीता टोप्पो, बिरसाय मुंडा व पुनइ उरांव सहित कई लोग उपस्थित थे.