पद में छेड़छाड़, कार्यपालक पदाधिकारी से जवाब-तलब
गुमला .नगर परिषद (नप) गुमला में दफ्तरी के पद पर कार्यरत बसंती देवी को अकुशल श्रेणी में शामिल कर सफाईकर्मी बनाने के मामले में नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड सरकार के अवर सचिव राहुल कुमार ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से जवाब तलब किया है. ज्ञात हो कि बसंती देवी नगर परिषद में […]
गुमला .नगर परिषद (नप) गुमला में दफ्तरी के पद पर कार्यरत बसंती देवी को अकुशल श्रेणी में शामिल कर सफाईकर्मी बनाने के मामले में नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड सरकार के अवर सचिव राहुल कुमार ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से जवाब तलब किया है. ज्ञात हो कि बसंती देवी नगर परिषद में सफाईकर्मी है, जबकि नगर परिषद में बसंती की बहाली दफ्तरी पद पर हुई है. दफ्तरी पद होते हुए बसंती बतौर सफाईकर्मी गत 12 वर्षों से काम कर रही है. वहीं सफाईकर्मी का काम करते हुए बसंती देवी को प्रत्येक माह 5850 रुपये मानदेय मिलता है, जबकि दफ्तरी पद पर कार्य करने के लिए प्रत्येक माह 8060 रुपये मिलना है.
लेकिन नगर परिषद द्वारा बसंती देवी के पद से छेड़छाड़ करते हुए दफ्तरी का काम नहीं करा कर सफाई का काम कराया जा रहा है. मानदेय भी कम मिल रहा है. बसंती ने इसकी शिकायत अवर सचिव से की थी. शिकायत के आलोक में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्राचार कर स्पष्ट करने को कहा है कि किन परिस्थितियों में उनके पदनाम को दफ्तरी के स्थान पर सफाईकर्मी किया गया तथा उन्हें अकुशल श्रेणी का मानदेय भुगतान किया जा रहा है.