दो गरीब कन्याओं का होगा विवाह

24 को गुमला के पीएइ स्टेडियम में होगा महासम्मेलन गुमला : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में 24 फरवरी को गुमला के पीएइ स्टेडियम में आयोजित महासम्मेलन की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. महासम्मेलन में रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा व डालटनगंज सहित विभिन्न राज्यों से समाज के करीब 25 हजार लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2018 4:48 AM
24 को गुमला के पीएइ स्टेडियम में होगा महासम्मेलन
गुमला : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में 24 फरवरी को गुमला के पीएइ स्टेडियम में आयोजित महासम्मेलन की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. महासम्मेलन में रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा व डालटनगंज सहित विभिन्न राज्यों से समाज के करीब 25 हजार लोग शामिल होंगे. यह जानकारी महासभा के जिलाध्यक्ष सूरजदेव सिंह ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.
उन्होंने बताया कि महासम्मेलन का उद्घाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. वहीं जशपुर के राजा सह नमो सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह जुदेव, खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय, केंद्रीय राज्यमंत्री सुदर्शन भगत, महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर, उपाध्यक्ष एपी सिंह, राष्ट्रीय महिला मोर्चा अध्यक्षा ज्या सिंह जुदेव, गुमला विधायक शिवशंकर उरांव सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मुख्य रूप से शिरकत करेंगे.
महासम्मेलन में शामिल होने के लिए गुमला आने वाले अतिथियों व समाज के लोगों के स्वागत को लेकर शहर के सिसई रोड, जशपुर रोड, लोहरदगा रोड व पालकोट रोड में तोरणद्वार बनाया जायेगा. वहीं सम्मेलन में दो गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया जायेगा. महामंत्री जगनारायण सिंह ने बताया कि महासम्मेलन का उद्देश्य क्षत्रिय समाज के लोगों को एकजुट करना है.
मौके पर संरक्षक जगदीश सिंह, जिला महामंत्री सुरेश सिंह, राणा नकुल सिंह, श्यामलाल सिंह व सदर प्रखंड के उपप्रमुख सिकंदर सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version