बाल बंदी की िरमांड होम में िपटाई से हुई थी मौत

पत्नी का जन्मदिन मनाने भागा बंदी पकड़ा गया, किया खुलासा गुमला : पत्नी का बर्थडे पार्टी मनाने के लिए रिमांड होम से गुरुवार रात 8.30 बजे भागा बालबंदी राहुल लकड़ा भाग गया. गुमला पुलिस ने तीन घंटे के अंदर उसे धर दबोचा. गुमला थाना में उसने पुलिस को बताया कि बुधवार को रिमांड होम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2018 4:34 AM

पत्नी का जन्मदिन मनाने भागा बंदी पकड़ा गया, किया खुलासा

गुमला : पत्नी का बर्थडे पार्टी मनाने के लिए रिमांड होम से गुरुवार रात 8.30 बजे भागा बालबंदी राहुल लकड़ा भाग गया. गुमला पुलिस ने तीन घंटे के अंदर उसे धर दबोचा. गुमला थाना में उसने पुलिस को बताया कि बुधवार को रिमांड होम में पिटाई से गैंगरेप के आरोपी बालबंदी अमरदीप बड़ाइक की मौत हुई थी. इस घटना से वह डर गया था. साथ ही उसकी पत्नी का जन्मदिन भी था. इसलिए वह रिमांड होम से भाग गया था. रायडीह प्रखंड का रहनेवाला बालबंदी चोरी के आरोप में पकड़ा गया था. बालबंदी के खुलासे के बाद अब पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है.
गुमला के रिमांड होम में 48 घंटे में दो घटनाएं
बाल बंदी राहुल ने िकया खुलासा
गैंगरेप के आरोप में िरमांड होम में बंद था अमरदीप
कई बाल कैिदयों ने की थी उसकी िपटाई
घटना के बाद राहुल ने िकया भागने का प्रयास
गिनती में एक बंदी कम मिला
गुरुवार की रात गृहपति द्वारा बालबंदियों की गिनती की जा रही थी. 65 में से एक बालबंदी कम था. इससे गृहपति हरकत में आ गये. डीएसपी इंद्रमणि चौधरी, थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि कंबल को रस्सी बना कर वह रिमांड होम से भागा था.
बुधवार को हुई थी अमरदीप की मौत
बुधवार को इसी रिमांड होम में गैंगरेप के आरोपी अमरदीप की रहस्यमय ढंग से मौत हो गयी थी. उसके शरीर पर चोट के कई निशान पाये गये थे. परिजनों ने कहा था कि उसकी हत्या कर दी गयी है. इसके बाद अमरदीप का पोस्टमार्टम रिम्स में कराया गया था. बंदियों की गिनती के बाद पता चला कि एक बंदी गायब है. इसके बाद फरार बंदी को खोज निकाला गया. अब उसे गुमला जेल भेजा जायेगा. अमरदीप की मौत की जांच चल रही है. लेकिन राहुल के बयान से स्पष्ट है कि मारपीट के बाद अमरदीप की मौत हुई है.
इंद्रमणि चौधरी, डीएसपी, गुमला

Next Article

Exit mobile version