गांधी नगर में सामुदायिक भवन बनाने का प्रस्ताव

वार्ड नौ में स्वच्छता अभियान चलाने का निर्णय गुमला : गुमला शहर के वार्ड नंबर नौ स्थित गांधी नगर में स्वास्थ्य महिला आरोग्य समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता वार्ड नौ की सहिया सबीना खातून ने की. बैठक में चार समिति की सदस्य उपस्थित थीं. इसमें मुहल्ले के विकास व साफ-सफाई पर विशेष चर्चा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2018 4:29 AM

वार्ड नौ में स्वच्छता अभियान चलाने का निर्णय

गुमला : गुमला शहर के वार्ड नंबर नौ स्थित गांधी नगर में स्वास्थ्य महिला आरोग्य समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता वार्ड नौ की सहिया सबीना खातून ने की. बैठक में चार समिति की सदस्य उपस्थित थीं. इसमें मुहल्ले के विकास व साफ-सफाई पर विशेष चर्चा हुई. गुमला को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए समिति के लोगों ने सफाई अभियान चलाने का निर्णय लिया. लोगों से भी अपने आसपास सफाई पर ध्यान देने की अपील की गयी. पिंकी पासवान ने गांधी नगर में सामुदायिक भवन बनाने का प्रस्ताव दिया, जिसका समर्थन संजीदा बेगम ने किया. सदस्यों ने कहा कि मुहल्ले में सामुदायिक भवन होने से यहां कई सामाजिक काम हो सकते हैं. नाली की साफ-सफाई के लिए इफफत आरा ने प्रस्ताव दिया, जिसका समर्थन सुमन पासवान ने किया.
गौस नगर मुहल्ले में बिजली पोल लगाने का प्रस्ताव सुलताना परवीन ने दिया और समर्थन इसमत परवीन ने किया. गौस नगर मलीन बस्ती में साफ-सफाई का प्रस्ताव समसुन निशा ने रखा, जिसका समर्थन अनवरी परवीन ने किया. मौके पर इफसत आरा, संजीदा खातून, ख्रिस्टीना तिर्की, करीना परवीन, रजिया खातून, सुलताना परवीन, सलमा खातून, इसमत परवीन, समसुन निशा, अनवरी परवीन, समसुन निशा, गुलशन खातून, सुमन पासवान, पिंकी पासवान, पूनम देवी, सहिया सैयदा खातून, सहिया सबीना खातून व संजीदा बेगम सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version