गुमला : सड़क हादसे में आर्मी जवान की मौत, लेह-लद्दाख में था कार्यरत

गुमला : सुरसांग थाना क्षेत्र स्थित तेतरटोली के समीप शुक्रवार शाम छह बजे सड़क दुर्घटना में आर्मी जवान समीर संतोष विलुंग की मौत हो गयी. इस हादसे में उसका छोटा भाई रवि निरोज विलुंग घायल है. उसका इलाज चल रहा है. मृतक समीर लेहलद्दाक में कार्यरत था और छुट्टी पर अपने घर सिमडेगा जिला के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2018 5:48 PM

गुमला : सुरसांग थाना क्षेत्र स्थित तेतरटोली के समीप शुक्रवार शाम छह बजे सड़क दुर्घटना में आर्मी जवान समीर संतोष विलुंग की मौत हो गयी. इस हादसे में उसका छोटा भाई रवि निरोज विलुंग घायल है. उसका इलाज चल रहा है.

मृतक समीर लेहलद्दाक में कार्यरत था और छुट्टी पर अपने घर सिमडेगा जिला के पाकरटाड़ आसनबेड़ा आया हुआ था. तीन मार्च को छुट्टी खत्म होने के बाद वह वापस डयूटी में जाने वाला था. डयूटी में जाने से पहले वह अपने रिश्तेदारों व दोस्तों से मिलने के लिए निकला था.

सिमडेगा से वह मरदा आ रहा था. तभी वह अपने भाई के साथ बाइक से गिर गया. जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद मृतक की पत्नी रेणु सुचीता कुल्लू और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था.

Next Article

Exit mobile version