profilePicture

कोलेबिरा में 20 लाख के जेवरात की चोरी

कोलेबिरा : श्रीअलंकार ज्वेलर्स नामक दुकान से लगभग 20 लाख रुपये से अधिक के जेवरात की चोरी हो गयी. यह घटना रविवार देर रात की है. जानकारी के अनुसार, दुकान मालिक योगेश सोनी हर दिन की तरह रविवार को भी अपनी दुकान बंद करके घर गये थे. सोमवार सुबह जब हॉकर दुकान पर अखबार देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2018 2:24 AM

कोलेबिरा : श्रीअलंकार ज्वेलर्स नामक दुकान से लगभग 20 लाख रुपये से अधिक के जेवरात की चोरी हो गयी. यह घटना रविवार देर रात की है. जानकारी के अनुसार, दुकान मालिक योगेश सोनी हर दिन की तरह रविवार को भी अपनी दुकान बंद करके घर गये थे. सोमवार सुबह जब हॉकर दुकान पर अखबार देने पहुंचा तो उसने दुकान का शटर एवं ग्रिल टूटा पाया. तत्काल उसने इसकी सूचना योगेश सोनी को दी.

योगेश सोनी जब दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने तिजोरी टूटा पाया. उसमें रखे गये लगभग 40 किलो चांदी एवं 300 ग्राम सोने के जेवरात गायब मिले. इसकी लागत करीब 20 लाख रुपये आंकी गयी है. घटना से आक्रोशित कोलेबिरा व्यापारी संघ के सदस्य थाना पहुंचे और थाना प्रभारी से यथाशीघ्र चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की. पुलिस ने अपराधियों का पता लगाने के लिए डॉग स्क्वायड का सहारा लिया. तत्काल चुलबुल नामक खोजी कुत्ते को लाया गया. खोजी कुत्ता दुकान के पीछे नदी किनारे होते हुए नवाटोली लोहा पुल के समीप जाकर रुक गया.

पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा. कोलेबिरा पुलिस ने रात में चौकीदारी करनेवाले बहादुर एवं एक अन्य ग्रामीण को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. एएसपी निर्मल गोप, एसडीपीओ अमित कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की.

श्रीअलंकार ज्वेलर्स

दुकान से हुई चोरी

गार्ड समेत दो को लिया गया हिरासत में, हो रही पूछताछ

तिजोरी में रखा 40 किलो चांदी एवं 300 ग्राम सोने के जेवरात की चोरी

कोलेबिरा व्यापारी संघ के सदस्य थाना पहुंचे और अपराधियों को पकड़ने की मांग की

डॉग स्क्वायड नहीं ढूंढ पाया सुराग

Next Article

Exit mobile version