जमीन में गाड़ कर छुपायी गयी 404 गोलियां बरामद
गुमला : गुमला के बिशुनपुर थाने के करवा गांव के जंगल से सुरक्षा बलों ने 315 बोर की 404 गोलियां बरामद की हैं. इन्हें माओवादियों ने छिपा कर रखा था. गोलियां एक कंटेनर में पैक कर जमीन में गाड़े गये थे. गुमला एसपी अंशुमान कुमार ने बताया : गुमला व लोहरदगा के एसपी को सूचना […]
गुमला : गुमला के बिशुनपुर थाने के करवा गांव के जंगल से सुरक्षा बलों ने 315 बोर की 404 गोलियां बरामद की हैं. इन्हें माओवादियों ने छिपा कर रखा था. गोलियां एक कंटेनर में पैक कर जमीन में गाड़े गये थे. गुमला एसपी अंशुमान कुमार ने बताया : गुमला व लोहरदगा के एसपी को सूचना मिली थी कि करचा गांव के जंगल में माओवादियों ने गोली छिपा कर रखी है.
इसे पुलिस के खिलाफ इस्तेमाल किया जाना है. सूचना के बाद सीआरपीएफ व कोबरा की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान जमीन में गाड़ी गयी गोलियां बरामद की गयी.
गुमला
माओवादियों ने छिपा कर रखा था
गुप्त सूचना पर सुरक्षा बलों ने किया बरामद