टेक्नीशियन और फंड नहीं है, हैंडओवर हम नहीं लेंगे
मामला : शहरी जलापूर्ति योजना का गुमला नगर परिषद की उपाध्यक्ष व वार्ड पार्षदों ने समस्या समाधान की मांग की गुमला : नगर विकास विभाग झारखंड सरकार के प्रधान सचिव एके सिंह ने कहा है कि नगर परिषद के पास टेक्निशियन नहीं है. फंड भी कम है. ऐसी स्थिति में अभी शहरी जलापूर्ति योजना को […]
मामला : शहरी जलापूर्ति योजना का
गुमला नगर परिषद की उपाध्यक्ष व वार्ड पार्षदों ने समस्या समाधान की मांग की
गुमला : नगर विकास विभाग झारखंड सरकार के प्रधान सचिव एके सिंह ने कहा है कि नगर परिषद के पास टेक्निशियन नहीं है. फंड भी कम है. ऐसी स्थिति में अभी शहरी जलापूर्ति योजना को हैंडओवर लेना मुनासिब नहीं है. जब नगर परिषद टेक्निशियन व फंड से मजबूत हो जायेगा, तब विभाग खुद जलापूर्ति योजना हैंडओवर लेकर लोगों को सुचारू रूप से पानी देगा. श्री सिंह शुक्रवार को गुमला के वार्ड पार्षदों से बात कर रहे थे. शहरी जलापूर्ति योजना को लेकर नगर परिषद व पीएचइडी के बीच चल रही तनातनी और जलापूर्ति को लेकर उत्पन्न समस्या को लेकर गुमला नगर परिषद की उपाध्यक्ष व वार्ड पार्षद प्रधान सचिव से मिलने रांची पहुंचे थे.
पार्षदों ने कहा कि गुमला में जनता परेशान है. पीएचइडी 15 मार्च के बाद पानी सप्लाई करने को तैयार नहीं है. ऐसी स्थिति में जनता कहां से पानी मिलेगा. पार्षदों ने प्रधान सचिव से रास्ता निकालने की मांग की. समस्या सुनने के बाद सचिव ने कहा कि आप लोग चिंता न करें. किसी भी स्थिति में पानी बंद होने नहीं दिया जायेगा. पार्षदों ने दो गुटों में बंट कर प्रधान सचिव से मुलाकात की थी. पहले गुट में पार्षद योगेंद्र प्रसाद साहू, शैल मिश्र, सानू बहादुर, गायत्री शर्मा व तरनिका कच्छप थे. योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि सचिव ने गुमला की समस्या पर गंभीरता दिखायी है, लेकिन तत्काल में उन्होंने हैंडओवर नहीं लेने की बात करते हुए पीएचइडी को ही पानी देने का निर्देश दिया है. वहीं दूसरे गुट में उपाध्यक्ष मोसर्रत परवीन, पार्षद कृष्णा राम, सीता देवी व ललिता देवी थे. पहले प्रधान सचिव से मिले. इसके बाद पीएचइडी की सचिव आराधना पटनायक से मिल कर पूरी जानकारी दी. आराधना पटनायक ने कहा कि आपलोग एक आवेदन दे दें कि पीएचइडी को 12 लाख रुपये दिये हैं, ताकि पानी काे सुचारू ढंग से चालू रखा जा सके. उन्होंने कहा कि पानी बंद होने नहीं दिया जायेगा.
पानी सप्लाई बंद, आज मिलने की उम्मीद: शुक्रवार को गुमला शहर में पीएचइडी ने पानी सप्लाई नहीं किया, जिससे लोग परेशान रहे.अधिकारी बार-बार कह रहे हैं कि पानी सप्लाई बंद नहीं होगा, लेकिन यहां अचानक पानी बंद कर लोगों को परेशान किया जा रहा है. इस संबंध में पीएचइडी के तकनीकी पदाधिकारी रामासागर सिंह ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा बिजली नहीं दी जा रही है, जिस कारण पानी सप्लाई में दिक्कत आ रही है. शुक्रवार को लो वोल्टेज की समस्या थी. बिजली नहीं मिलने के कारण पानी मशीन बंद रही. इस कारण पानी सप्लाई नहीं हो सकी. संभवत: शनिवार को सुचारू ढंग से पानी की आपूर्ति की जायेगी.