गुमला : PLFI के सबजोनल कमांडर करण गोप ने किया सरेंडर

!! दुर्जय पासवान !! गुमला : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के सबजोनल कमांडर करण गोप उर्फ करण सम्राट ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है. पुलिस की पहल व मां की ममता के आगे करण झुक गया और उसने अपने गांव सिसई ब्लॉक के कोडकेरा गांव में सरेंडर किया. बसिया अनुमंडल के एसडीपीओ बच्चनदेव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2018 2:19 PM

!! दुर्जय पासवान !!

गुमला : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के सबजोनल कमांडर करण गोप उर्फ करण सम्राट ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है. पुलिस की पहल व मां की ममता के आगे करण झुक गया और उसने अपने गांव सिसई ब्लॉक के कोडकेरा गांव में सरेंडर किया. बसिया अनुमंडल के एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर पुलिस बल के साथ गांव पहुंचकर करण को सरेंडर कराकर गुमला थाना लायी है. अभी करण को गुमला थाना में रखकर पूछताछ कर रही है. यहां बता दें कि करण ने सरेंडर करने के लिए गुमला एसपी व बसिया अनुमंडल के एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर से फोन पर बात की थी.
करण खूंखार उग्रवादियों में से एक है. 13 साल की उम्र में उसने उग्रवाद का रास्ता अपनाया था. अभी हाल के दिनों में गुमला, सिसई व बसिया थाना क्षेत्र के इलाके में हुई कई घटनाओं में करण का हाथ है. हालांकि पुलिस ने उसके खिलाफ कोई इनाम घोषित नहीं किया था. लेकिन उसके आतंक से पुलिस जरूर परेशान थी. करण ने एक दर्जन लोगों की हत्या किया है. इसमें दो नेताओं के अलावा पीएलएफआई व जनहित क्रांति संगठन के भी कई सदस्यों को उसने मौत के घाट उतार चुका है. सरेंडर के वक्त उसके माता पिता व अन्य रिश्तेदार थे.

Next Article

Exit mobile version