आदिवासियों के साथ छल कर रही है सरकार : अर्जुन
अखिल भारतीय आदिवासी महासभा की बैठक बड़गड़. प्रखंड अंतर्गत परसवार पंचायत के गोठानी गांव में अखिल भारतीय आदिवासी महासभा की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय आदिवासी महासभा प्रखंड इकाई बड़गड़ के अध्यक्ष अर्जुन मिंज ने की. बैठक में महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश मिंज व महासचिव सुनिल किस्पोट्टा उपस्थित थे.बैठक को संबोधित करते हुए […]
अखिल भारतीय आदिवासी महासभा की बैठक
बड़गड़. प्रखंड अंतर्गत परसवार पंचायत के गोठानी गांव में अखिल भारतीय आदिवासी महासभा की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय आदिवासी महासभा प्रखंड इकाई बड़गड़ के अध्यक्ष अर्जुन मिंज ने की. बैठक में महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश मिंज व महासचिव सुनिल किस्पोट्टा उपस्थित थे.बैठक को संबोधित करते हुए जयप्रकाश मिंज ने कहा कि इस समय पूरे देश में भाजपा सरकार एक विशेष रणनीति के तहत आदिवासियों, मूलवासियों के साथ पूरे छल द्वारा संविधान को समाप्त करने का प्रयास कर रही है, जिससे देश की आम जनता दिगभ्रमित होकर आपसी भाईचारा और शांति को समाप्त कर लड़ाई कर बैठती है.
उन्होंने कहा कि आजादी के समय हमारे आदिवासी नौजवानों ने बहुत खून बहाया था. लेकिन किसी का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज नहीं है. इन्हीं में हमारे प्रखंड के वीर सपूत योद्धा नीलांबर पीतांबर ने भी अपने देश के लिए 28 मार्च को शहादत दी थी. लेकिन सरकार ने आज तक इनके वंशजों को कोई सुविधा प्रदान नहीं की. बैठक में प्रखंड कमेटी के सदस्यों ने 28 मार्च को शहीद नीलांबर पीतांबर की याद में शहादत दिवस समारोह मनाने व एक विशाल जनसभा का आयोजन करने का निर्णय लिया.
बैठक में उपस्थित लोगों ने अपने प्रखंड क्षेत्र की इकलौती महिला नेत्री ज्ञानमणी मिंज की आकस्मिक मृत्यु पर शोक व्यक्त किया़ बैठक में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया.बैठक में उपरोक्त के अलावा विरद लकड़ा, बुद्धलाल केरकेट्टा, मिलयानुस कुजूर जंगलपति लकड़ा, अरविंद कुजूर, केशव टोप्पो, विश्राम बाखला, मुकुंद बाखला, कुलदीप लकड़ा आदि मौजूद थे.