चोरी की बढ़ती घटना के विरोध में बंद रखीं दुकानें
भरनो : दुकानों में चोरी की बढ़ती घटना के विरोध में भरनो के सभी दुकानदारों ने सर्वसम्मति से सोमवार को अपनी दुकानें बंद रखीं. दुकानदारों के अनुसार, एनएच पर स्थित दुकान का शटर तोड़ कर दुकान में चोरी कर ली गयी. अब तक चाेरों को पकड़ा नहीं जा सका है. तीन माह के भीतर कई […]
भरनो : दुकानों में चोरी की बढ़ती घटना के विरोध में भरनो के सभी दुकानदारों ने सर्वसम्मति से सोमवार को अपनी दुकानें बंद रखीं. दुकानदारों के अनुसार, एनएच पर स्थित दुकान का शटर तोड़ कर दुकान में चोरी कर ली गयी. अब तक चाेरों को पकड़ा नहीं जा सका है. तीन माह के भीतर कई दुकानों में चोरी हुई है. कार्रवाई नहीं होने से चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है.
इधर, दुकान बंद कर दुकानदारों ने बैठक की. बैठक सशिविमं परिसर में बैठक हुई. मौके पर दिनेश मिश्र, फेकू साव, श्यामलाल अग्रवाल, योगेश केसरी, मनोज अग्रवाल, मनोज केसरी, जयंत केसरी, गुलफाम खान, विनय केसरी, आजाद खान, सरोज प्रजापति, कन्हैया गुप्ता, अजय केसरी, अफरोज आलम, बंटी केसरी, श्रीनिवास केसरी, मदन केसरी, सुरेश केसरी, अंजु केसरी, शंभु केसरी, राजो राम, सुजीत रवि, महमूद आलम, प्रवीण सोनी, भारत भूषण मिश्र, विष्णु केसरी, कैलाश केसरी, परवेज केसरी, राजू गुप्ता, पिंटू गुप्ता, विजय केसरी, मंटू भारती, भूषण केसरी व दिनेश केसरी सहित कई लोग मौजूद थे.