26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फौजी की पत्नी से था अवैध संबंध, फौजी ने भाजयुमो अध्यक्ष की रायफल से कर दी हत्या

गुमला मंडल के भाजयुमो अध्यक्ष सह बालू व्यवसायी विक्की कुमार साहू की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. विक्की की हत्या नजायज संबंध के कारण हुई है. बिहार रेजीमेंट के फौजी सुखदेव साहू उर्फ सुमन भगत की पत्नी के साथ विक्की का नजायज संबंध […]

गुमला मंडल के भाजयुमो अध्यक्ष सह बालू व्यवसायी विक्की कुमार साहू की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. विक्की की हत्या नजायज संबंध के कारण हुई है. बिहार रेजीमेंट के फौजी सुखदेव साहू उर्फ सुमन भगत की पत्नी के साथ विक्की का नजायज संबंध था. छुट्टी में आये फौजी ने अपने लाइसेंसी रायफल से विक्की की गोली मारकर हत्या की है. गोली मारने के बाद बेरहमी से भुजाली से काट दिया था.

पुलिस ने आरोपी फौजी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही विक्की की हत्या में फौजी का सहयोग करने के आरोप में पुलिस ने लांजी चौली गांव के राजकेश्वर साहू उर्फ राजू व शिवप्रसाद साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लाइसेंसी रायफल, गोली, खोखा व भुजाली बरामद कर ली है.

एसपी अंशुमान कुमार ने बताया कि बीते कई महीनों से फौजी की पत्नी के साथ विक्की का नाजायज संबंध था. जब इसकी जानकारी फौजी को हुई तो उन्होंने विक्की को मारने की योजना बनायी. इसके लिए फौजी ने राजकेश्वर व शिव प्रसाद से मदद ली. शनिवार को जब विक्की जुआ खेलकर स्कूटी से बैठकर घर जा रहा था.
तभी बाजार टाड़ किराना दुकान के समीप छिपकर खड़े फौजी सुमन ने विक्की को रोक लिया और गोली मार दी. तीन गोली मारने के बाद भुजाली से काट दिया था. विक्की जब जुआ खेलकर घर जा रहा था. तब केश्वर व शिवप्रसाद ने फौजी को सूचना दी थी. विक्की का अकेला पाकर हत्या की गयी. फौजी तीन दिनों से विक्की का रेकी कर रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें