गुमला मंडल के भाजयुमो अध्यक्ष सह बालू व्यवसायी विक्की कुमार साहू की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. विक्की की हत्या नजायज संबंध के कारण हुई है. बिहार रेजीमेंट के फौजी सुखदेव साहू उर्फ सुमन भगत की पत्नी के साथ विक्की का नजायज संबंध था. छुट्टी में आये फौजी ने अपने लाइसेंसी रायफल से विक्की की गोली मारकर हत्या की है. गोली मारने के बाद बेरहमी से भुजाली से काट दिया था.
पुलिस ने आरोपी फौजी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही विक्की की हत्या में फौजी का सहयोग करने के आरोप में पुलिस ने लांजी चौली गांव के राजकेश्वर साहू उर्फ राजू व शिवप्रसाद साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लाइसेंसी रायफल, गोली, खोखा व भुजाली बरामद कर ली है.