वैन की चपेट में आकर युवक घायल, रिम्स रेफर
भरनो : एनएच 43 डुम्बो मंदिर के समीप एक पिकअप वैन ने बाइक सवार को अपनी चपेट में लिया, जिससे बाइक सवार पालकोट थाना क्षेत्र के कैंबा, बांदोडीह निवासी आलोक बारला (35) गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे सीएचसी भरनो में भर्ती कराया गया. वहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया. […]
भरनो : एनएच 43 डुम्बो मंदिर के समीप एक पिकअप वैन ने बाइक सवार को अपनी चपेट में लिया, जिससे बाइक सवार पालकोट थाना क्षेत्र के कैंबा, बांदोडीह निवासी आलोक बारला (35) गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे सीएचसी भरनो में भर्ती कराया गया. वहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया. दुर्घटना के बाद वैन का चालक फरार हो गया. युवक बाइक (जेएच 01 सीक्यू 8657) से रांची से पालकोट जा रहा था.
आजसू के प्रत्याशी आज करेंगे नामांकन
गुमला. आजसू पार्टी के नगर परिषद चुनाव में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी आजसू पार्टी कार्यालय से 21 मार्च को अपना नामांकन दाखिल करेंगें. य जानकारी आजसू के नगर अध्यक्ष आनंद गुप्ता ने दी.