अत्याधुनिक राइफल से विक्की को मारी थी गोली
फौजी ने पहले अपनी पत्नी को मारने की योजना बनायी थी चार माह पहले फौजी को पता चला था कि विक्की का नाजायज संबंध उसकी पत्नी से है. दुर्जय पासवान गुमला : फौजी सुमन भगत गुमला प्रखंड के लांजी गांव का है. गांव में लोग उसे सुखदेव साहू के नाम से जानते हैं, लेकिन वह […]
फौजी ने पहले अपनी पत्नी को मारने की योजना बनायी थी
चार माह पहले फौजी को पता चला था कि विक्की का नाजायज संबंध उसकी पत्नी से है.
दुर्जय पासवान
गुमला : फौजी सुमन भगत गुमला प्रखंड के लांजी गांव का है. गांव में लोग उसे सुखदेव साहू के नाम से जानते हैं, लेकिन वह फौज में नौकरी सुमन भगत के नाम से कर रहा है. वह बिहार रेजीमेंट का जवान है. उसके पास .315 बोर का अत्याधुनिक रायफल है. उसने जम्मू कश्मीर से लाइसेंसी रायफल ली है, जैसा पुलिस बता रही है. चार माह पहले फौजी को पता चला था कि भाजयुमो मंडल अध्यक्ष विक्की कुमार का नाजायज संबंध उसकी पत्नी से है. इसके बाद वह छुट्टी लेकर घर आया था.
शुरू में फौजी ने अपनी पत्नी को ही मारने की योजना बनायी थी, लेकिन उसका ढाई साल का बच्चा भी है. सुमन ने सोचा कि अगर वह पत्नी को मार देगा, तो फिर उसके जेल जाने के बाद उसके बच्चे की देखभाल कौन करेगा. इसलिए उसने विक्की को मारने की योजना बनायी. वह बुधवार से विक्की की रेकी कर रहा था. सुमन को पता चल गया था कि विक्की हर रोज जुआ खेलने इमली पेड़ के पास जाता है.
जुआ स्थल से विक्की का घर करीब आधा किमी है. इस दूरी में बाजार टांड़ के समीप सुनसान जगह रहता है. दो दिन सुमन बाजार टांड़ के पास रात को रायफल लेकर खड़ा था, लेकिन विक्की के साथ अन्य लोगों को देख कर उसने कुछ नहीं किया.
लेकिन शनिवार को जैसे ही विक्की को रात एक बजे अकेले घर जाते देखा, तो सुमन ने पहले उसे गोली मारी, फिर भुजाली से काट दिया. पुलिस के अनुसार, जुआ स्थल से जब सुमन घर जाने के लिए निकला, तो राजकेश्वर साहू ने इसकी सूचना सुमन को दी. सुमन ने जब विक्की को गोली मारी, तो शिवप्रसाद साहू अपनी गाड़ी लेकर वहां आया था. विक्की की हत्या के बाद उसी गाड़ी से सभी लोग भागे थे.
48 घंटे में हत्याकांड का खुलासा हुआ
विक्की की हत्या के बाद अलग-अलग अटकले लगायी जा रही थी. शुरू में पुलिस भी हत्या के पीछे आपसी दुश्मनी मान रही थी, लेकिन अनुसंधान के क्रम में मामला सनसनीखेज निकला. पुलिस को हत्या की गुत्थी सुलझाने में 48 घंटे का समय लगा. चूंकि शनिवार की रात को हत्या हुई. रविवार को लोगों ने सड़क जाम रखा. शव का पंचनामा, पोस्टमार्टम व पूछताछ में पुलिस का डेढ़ दिन गुजर गया था. पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया था. शक उन्हीं चारों पर था. पुलिस ने रविवार शाम से मामले को लेकर कड़ाई से पूछताछ शुरू की.
सोमवार तक पुलिस हत्या की तह तक पहुंच गयी थी और फौजी सुमन को पकड़ कर थाना ले आयी. पुलिस ने पूछताछ शुरू की और मंगलवार की सुबह तक हत्या का खुलासा करते हुए तीन आरोपी सुमन भगत उर्फ सुखदेव साहू, राजकेश्वर साहू व शिवप्रसाद साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
इस प्रकार हुई थी हत्या
शनिवार की रात सवा दस बजे विक्की अपने दोस्तों के बुलावे पर जुआ खेलने गया था. जुआ खेलने के बाद रात एक बजे वह स्कूटी से अपने घर जा रहा था, तभी बाजार टांड़ किराना दुकान के समीप घात लगाये बैठे फौजी ने उसकी हत्या कर दी थी.