प्रकृति है तो, जीवन है : पुलिस अधीक्षक

गुमला : गुमला के पुलिस लाइन चंदाली में सरहुल पूजा संचालन समिति पुलिस केंद्र चंदाली के तत्वावधान में सरहुल पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अतिथि एसपी अंशुमान कुमार व विशिष्ट अतिथि जिला परिषद के उपाध्यक्ष केडी सिंह थे. कार्यक्रम का शुभारंभ सरना स्थल पर पूजा -पाठ के साथ किया गया. एसपी ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2018 4:28 AM
गुमला : गुमला के पुलिस लाइन चंदाली में सरहुल पूजा संचालन समिति पुलिस केंद्र चंदाली के तत्वावधान में सरहुल पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अतिथि एसपी अंशुमान कुमार व विशिष्ट अतिथि जिला परिषद के उपाध्यक्ष केडी सिंह थे.
कार्यक्रम का शुभारंभ सरना स्थल पर पूजा -पाठ के साथ किया गया. एसपी ने कहा कि सरहुल प्रकृति पर्व है. प्रकृति ने हमें सबकुछ दिया है. हमारा भी दायित्व बनता है कि प्रकृति को हम पहले की तरह ही बनाये रखें, क्योंकि प्रकृति हमारे जीवन के लिए जरूरी है. प्रकृति है तो, जीवन है. केडी सिंह ने कहा कि पूरे भारत में विभिन्न स्थानों पर प्रकृति का पर्व सरहुल मनाया जाता है. यह पर्व आदिकाल से मनाया जाता आ रहा है, जो हमें प्रकृति से प्रेम करने की सीख देता है. किसी भी त्योहार चाहे वाह सरहुल हो, होली हो, ईद-बकरीद हो, चाहे दशहरा हो, सभी त्योहारों का उद्देश्य सभी धर्मों के लोगों के बीच आपसी सौहार्द्र स्थापित करना है. हमारा अस्तित्व तभी तक है, जब तक प्रकृति का अस्तित्व है.
डीएसपी इंद्रमणि चौधरी ने कहा कि सरहुल हमें प्रकृति का संरक्षण करने का संदेश देता है. जीवन को बचाने के लिए प्रकृति का संरक्षण जरूरी है. एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर ने कहा कि सरहुल में हम सभी पेड़-पौधों के संरक्षण का संकल्प लें. पेड़ों की अंधाधुंध कटाई का प्रकृति पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. यही कारण है कि वर्तमान में गांव से लेकर शहर तक पेयजल की समस्या उत्पन्न हो रही है.
इससे पूर्व चिंतामणि देवी व पहान धर्मदेव उरांव सोमनाथ भगत ने विधिवत रूप से पूजा करायी. इस अवसर पर एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत, इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, बीडीओ शंकर एक्का, पालकोट बीडीओ अमित बेसरा, सार्जेट कामेश्वर राम, भरनो थानेदार धर्मपाल कुमार, महिला थानेदार, सीसीए प्रभारी मनिंद्र राम, आयोजन समिति के झरी उरांव, बबलू बेसरा, निर्मल उरांव, प्रेम उरांव, बबलू उरांव, पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार, सचिव अर्जुन तिवारी, संयुक्त सचिव नवल राम व केंद्रीय सदस्य सुनील सोरेन सहित कई लोग थे.

Next Article

Exit mobile version