ढोल, नगाड़ा व मांदर से गूंज उठा गुमला, झूम रहे थे लोग

गुमला : गुमला में मंगलवार को प्रकृति पर्व सरहुल धूमधाम से मनाया गया. सरहुल को लेकर शहर से लेकर गांव तक उत्साह व उमंग था. गुमला शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें 30 हजार से अधिक लोग शामिल हुए. हर उम्र के लोग पारंपरिक वेशभूषा में थे. मांदर, ढोल व नगाड़ा की थाप पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2018 4:29 AM
गुमला : गुमला में मंगलवार को प्रकृति पर्व सरहुल धूमधाम से मनाया गया. सरहुल को लेकर शहर से लेकर गांव तक उत्साह व उमंग था. गुमला शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें 30 हजार से अधिक लोग शामिल हुए. हर उम्र के लोग पारंपरिक वेशभूषा में थे. मांदर, ढोल व नगाड़ा की थाप पर थिरक रहे थे.
शोभायात्रा के आगे-आगे केंद्रीय सरहुल संचालन समिति के पदाधिकारी, सांसद, विधायक, जिला परिषद सदस्य, नगर पंचायत के लोग व प्रशासनिक अधिकारी थे. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. जगह- जगह पर पुलिस बल तैनात थे. केंद्रीय सरहुल संचालन समिति के बैनर के पीछे विभिन्न गांव, टोला व अखाड़ा के लोग नाचते-गाते चल रहे थे. पूरा गुमला शहर मांदर व ढोल की आवाज से गूंज रहा था. महिलाएं लाल पाड़ की साड़ी व पुरुष धोती-कुर्ता में थे.
कानों में सरई का फूल था. युवक व युवतियों में खासा उत्साह था. सभी लोग नृत्य कर रहे थे. बुजुर्ग महिला व पुरुष भी पीछे नहीं थे. पुरुष जहां ढोल व मांदर बजा रहे थे, वहीं महिलाएं नाच-गान कर रही थीं. इससे पहले विभिन्न सरना स्थलों में बैगा व पुजार द्वारा सरना व धरती माता की पूजा की गयी. दिन के तीन बजे से स्थानीय दुंदुरिया के सरना उरांव छात्रावास से शोभायात्रा निकली. शोभायात्रा शहर के लोहरदगा रोड, थाना रोड, टावर चौक, पालकोट रोड व सिसई रोड होती हुई पुन: सरना उरांव छात्रावास पहुंच कर संपन्न हुई.
जुलूस में शामिल लोग
जुलूस में केंद्रीय राज्यमंत्री सुदर्शन भगत, विधायक शिवशंकर उरांव, विधायक चमरा लिंडा, डीसी श्रवण साय, एसपी अंशुमान कुमार, एएसपी सरोज कुमार, सीओ महेंद्र कुमार, बीडीओ शंकर एक्का, बीडीओ अमित बेसरा, एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत, एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर, डीएसपी इंद्रमणि चौधरी, पूर्व विधायक कमलेश उरांव,
सविंद्र कुमार सिंह, शकुंतला उरांव, दीपनारायण उरांव, हांदु भगत, निशा भगत, विद्या मिश्र, निर्मला सिन्हा, शिवराम कच्छप, अशोक कुमार भगत, सोमनाथ लकड़ा, मिशिर कुजूर, कृष्णा उरांव, पूर्व विधायक बैरागी उरांव, मघिया उरांव, भैयाराम उरांव, पुनई उरांव, सागर उरांव, संजय कुमार भगत, सोमनाथ भगत, तेंबू उरांव, कौशलेंद्र जमुवार, भिखारी भगत, शिव कुमार लाल, संजय साहू, मिन्हाज, खुर्शीद आलम, हीरा साहू, मुनेश्वर साहू, अमित पोद्दार, मनीष सिंह, रोहित भगत, भोला चौधरी, विनय भूषण टोप्पो व बबलू उरांव सहित कई लोग थे.

Next Article

Exit mobile version