21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला: डीजल चोरी के आरोप में कंपनी के कर्मियों को पीटा, नाजुक अंग में नमक व पेट्रोल डाल 24 घंटे बनाया बंधक

गुमला : शिवालया कंपनी (हरियाणा)के क्रशर प्लांट में कार्यरत एक दर्जन कर्मचारियों को डीजल और सीमेंट बेचने के आरोप में कंपनी के अधिकारियों ने ही पिटाई की. पिटाई के बाद घायल कर्मचारियों के नाजुक अंग में नमक व पेट्रोल डाल दिया गया. यह घटना जिले के कामडारा थाना क्षेत्र के टुरूंडू गांव में घटी. कर्मचारी […]

गुमला : शिवालया कंपनी (हरियाणा)के क्रशर प्लांट में कार्यरत एक दर्जन कर्मचारियों को डीजल और सीमेंट बेचने के आरोप में कंपनी के अधिकारियों ने ही पिटाई की. पिटाई के बाद घायल कर्मचारियों के नाजुक अंग में नमक व पेट्रोल डाल दिया गया.
यह घटना जिले के कामडारा थाना क्षेत्र के टुरूंडू गांव में घटी. कर्मचारी वीरेंद्र यादव के हाथ की अंगुली रॉड से मार कर तोड़ दी गयी. रामगढ़ जिला के दुर्योधन मिर्धा, मोहम्मद निजाम, शमीम अंसारी व मोहम्मद सालिक खान को मरनासन्न स्थिति में प्लांट से गायब कर दिया गया. इससे आक्रोशित कर्मचारियों ने गुमला, लोहरदगा व खूंटी में करोड़ों की लागत से बन रही सड़क व पुल का काम बंद कर दिया है. दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्लांट में प्रदर्शन किया.
घायल कर्मचारियों समेत अन्य कर्मियों ने कामडारा थाने का घेराव कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. कर्मचारियों की लिखित शिकायत पर कंपनी के नौ अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी थाने में दर्ज की गयी है. इसमें शिवालया कंपनी के अवधेश सिंह, टुरूंडू प्लांट इंचार्ज राजेश मल्लिक, एचआर संजीत सिंह, प्लांट इंचार्ज राजा तनवर, कैंटीन इंचार्ज विजय, डीजल इंचार्ज सुधीर मल्लिक, एकाउंटेंट कुलदीप, सुपरवाइजर अभिषेक मिश्र व अनुज पांडे पर केस दर्ज किया गया है. इधर, कर्मचारियों के साथ मारपीट व कर्मचारियों के थाना पहुंचने की शिकायत पर एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर पहुंचे. उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि जो भी दोषी है उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. कर्मचारियों ने अपने गायब चार साथियों को सकुशल बरामद करने की मांग की है.
24 घंटे तक बंधक रखा : धनबाद का रहनेवाला कर्मचारी सुफियान भी घायल है. उसने पुलिस को बताया है कि घटना 23 मार्च की रात की है. पिटाई करने के बाद कर्मचारियों को बंधक बना लिया था. चार लोगों की स्थिति गंभीर थी.
बंधक बना कर उनका इलाज कराया गया. ताकि कोई पुलिस को घटना की सूचना न दे सके. 24 मार्च को पूरे दिन बंधक रहे. 25 मार्च को कर्मचारियों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए अधिकारी प्लांट से भाग गये. इसके बाद कर्मचारी थाना पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी दी.
कमरे में बंद कर पीटा : शिवालया कंस्ट्रक्शन कंपनी के नौ अधिकारियों पर कामडारा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें कहा गया है कि कंपनी के लोगों ने कमरे में बंद कर कर्मचारियों को पीटा. हाथ-पैर रस्सी से बांध कर नाजुक अंगों में नमक व पेट्रोल डाला गया है.
कई कर्मचारी रात को ही मरणासन्न स्थिति में आ गये थे. पिटाई के बाद गंभीर रूप से घायल कर्मचारियों को रात को कोनबीर के न्यू नितीन मेडीकल हॉल में यह कह कर इलाज कराया गया कि एक्सीडेंट में घायल हो गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें