22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रसोइया-संयोजिका का रोजगार छीन रही झारखंड सरकार : देवकी देवी

सरकार के उपेक्षित रवैये के विरोध में रसोइया-संयोजिकाओं की नुक्कड़ सभा गुमला :रसोइया व संयोजिका के प्रति सरकार के उपेक्षापूर्ण रवैया के विरोध में झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया-संयोजिका अध्यक्ष संघ के बैनर तले रसोइया व संयोजिकाओं ने गुरुवार को पटेल चौक में नुक्कड़ सभा की. संघ की जिलाध्यक्षा देवकी देवी ने कहा कि सरकार द्वारा […]

सरकार के उपेक्षित रवैये के विरोध में रसोइया-संयोजिकाओं की नुक्कड़ सभा
गुमला :रसोइया व संयोजिका के प्रति सरकार के उपेक्षापूर्ण रवैया के विरोध में झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया-संयोजिका अध्यक्ष संघ के बैनर तले रसोइया व संयोजिकाओं ने गुरुवार को पटेल चौक में नुक्कड़ सभा की.
संघ की जिलाध्यक्षा देवकी देवी ने कहा कि सरकार द्वारा रसोइया व संयोजिकाओं से काफी कम मानदेय पर विगत 14 सालों से विद्यालयों में भोजन बनवाने का काम कराया जा रहा है. अब सरकार की ओर से भोजन बनाने की जिम्मेवारी निजी कंपनी को देने की बात कही जा रही है.
सरकार गलत कर रही है. रसोइयों व संयोजिकाओं के पास रोजगार के नाम पर सिर्फ यही एक काम है, लेकिन सरकार भोजन बनाने की जिम्मेवारी निजी कंपनी को देकर हमसे हमारा रोजगार छीनने के प्रयास में है. वहीं सरकार द्वारा आठ हजार विद्यालयों को भी बंद करने का फैसला लिया गया है.
सरकार की इस मंशा को हम पूरा नहीं होने देंगे. देवकी ने बताया कि मांगों को लेकर प्रदेश संघ द्वारा सात अप्रैल को मुख्यमंत्री का घेराव करने का निर्णय लिया गया है.
उक्त घेराव कार्यक्रम में जिले से रसोइया, संयोजिका व अध्यक्ष शामिल होंगी. मौके पर विनायकी देवी, मगदली बाड़ा, सुषमा कुमारी, अनिता देवी, मंजरी देवी, संगीता उरांव, संगीता देवी, संध्या देवी, मोनो देवी, फुलो देवी, गीता देवी, क्रुसधारी टोप्पो, संजू देवी, सतमी देवी, मीना देवी, आशा देवी, जानकी उरांव व कमला देवी सहित कई रसोइया, संयोजिका उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें