गुमला :सिसई थाना क्षेत्र के भुरसो बेंगवाटोली गांव निवासी किसान पहना उरांव (42) की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पहना उरांव आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता डॉक्टर देवशरण भगत का चचेरा भाई था और गांव में रहकर खेतीबारी कर जीविकोपाजर्न करता था. गुरुवार को सिसई बाजार में सब्जी बेचकर शाम छह बजे घर लौट रहा था. इसी बीच तीन अपराधी बाइक से पीछा करते हुए बघनी भुरसो सड़क पर बांडी टोंगरी के पास पहना उरांव को ओभर टेक कर रोका. और छाती में एक गोली मारकर हत्या कर बघनी गांव की भाग गया.
घटना को लेकर एसपी गुमला ने शुक्रवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया. और घटनास्थल पर उपस्थित एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर, पुअनि उदय शंकर प्रसाद, सअनि अजीत राय व पुलिस जवानों को हत्यारों की गिरफतारी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया. पहना उरांव का पांच बेटी व आठ वर्ष का एक बेटा पंचराज उरांव है. दो बेटी का विवाह हो चुका है.
हत्या के बाद उसकी पत्नी टीमिया देवी, बेटी गीता उरांव, यमुना उरांव, सुनीता कुमारी का रो रोकर बेहाल है. टीमिया देवी का कहना है कमाय वाला आदमी चइल गेलक है. "अब मोय तीन बेटी, एक बेटा कर लालन पालन कैसे करबू. कोनो सहारा नखे" कहते हुए माथा पकड़ रोती है. पति की हत्या को लेकर टीमिया देवी ने अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध सिसई थाना में केस दर्ज कराया है. पहना उरांव की बड़ी बेटी का सात वर्ष पूर्व भुरसो लावागई गांव के देवनाथ उरांव से प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद हुआ था. देवनाथ उरांव जेल गया था. उसके बाद देवनाथ ने पहना उरांव की बेटी को मारने का प्रयास किया था. और दोनों का अलग अलग विवाह भी कर ली है.