परीक्षा में शामिल हुए 25 हजार से ज्यादा नवसाक्षर
गुमला : गुमला जिला की सभी पंचायतों में शनिवार को बुनियादी साक्षरता आकलन परीक्षा हुई. 25 हजार से अधिक नवसाक्षर इस परीक्षा में शामिल हुए. हालांकि गुमला जिला के लिए 40 हजार का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी संस्थान व राज्य संसाधन केंद्र के अधिकारियों ने भरनो व सिसई प्रखंड में होने […]
गुमला : गुमला जिला की सभी पंचायतों में शनिवार को बुनियादी साक्षरता आकलन परीक्षा हुई. 25 हजार से अधिक नवसाक्षर इस परीक्षा में शामिल हुए. हालांकि गुमला जिला के लिए 40 हजार का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी संस्थान व राज्य संसाधन केंद्र के अधिकारियों ने भरनो व सिसई प्रखंड में होने वाली साक्षरता परीक्षा का निरीक्षण किया. वहीं जिला कार्यक्रम प्रबंधक हरिओम सुधांशु ने पालकोट, बसिया व कामडारा का दौरा कर प्रेरकों, स्वयंसेवी शिक्षकों व नवसाक्षरों का उत्साह वर्धन किया. वहीं जिला कार्यक्रम समन्वय संतोष कुमार व कार्यालय प्रभारी धर्मदेव प्रसाद ने भी विभिन्न प्रखंडों में बुनियादी साक्षरता आकलन परीक्षा का निरीक्षण किया.
चुनाव के हर खर्च पर रहेगी नजर : पर्यवेक्षक